महामारी के करीब अठारह महीनों बाद इंडियन इकोनॉमी में सुधार देखा जा रहा है. अप्रैल-जून में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक था, और सर्विस एक्टिविटी भी बढ़ रही है. लेकिन डिमांड की कमी अभी भी समस्या बनी हुई है. कमजोर डिमांड कई सेक्टरों में रिकवरी पर बुरा प्रभाव डाल रही है. इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल है.
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) और वाहन डैशबोर्ड की रिपोर्ट के एनालिसिस के अनुसार ऑटोमोबाइल सेल्स का डेटा बताता है कि ये सेक्टर अभी भी काफी ज्यादा जूझ रहा है. होलसेल लेवल पर टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री जनवरी 2018 के लेवल पर रिकवरी के मामले में पैसेंजर व्हीकल से दस कदम पीछे है. दूसरे शब्दों में कहें तो जनवरी 2018 में अगर 100 टू व्हीलर और 100 पैसेंजर व्हीकल बेचे गए तो जुलाई 2021 में ये संख्या 83 और 93 की ही रह गई.
रिटेल लेवल पर कारों की बिक्री अगस्त 2021 में जनवरी 2018 के स्तर पर वापस आ गई. दूसरी ओर, टू व्हीलर की रिटेल बिक्री 22% कम है. ये करीब 4 सालों का निचला स्तर है. दोनों ही मामलों में 12-महीने के औसत (Trailing 12-month averages) का उपयोग किया गया है. यह दर्शाता है कि निम्न-आय वाले परिवारों, शहरी कारखाने के श्रमिकों, निर्माण मजदूरों , ग्रामीण कार्यबल (rural workforce) के लोगों को वेतन भोगी या व्यवसायी वर्ग की तुलना में अधिक मार पड़ी है.
SIAM के आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 फिस्कल में, यात्री वाहन थोक बिक्री 2.24% घटकर 27,11,457 यूनिट रह गई, जो कि 2019-20 में 27,73,519 यूनिट थी.
पिछले फिस्कल के दौरान कंपनियों की ओर से अपने डीलरों को कुल टू व्हीलर वाहनों का डिस्पैच 13.19% घटकर 1,51,19,387 यूनिट रह गया, जबकि 2019-20 में 1,74,16,432 यूनिट था.
पिछले फाइनेंशियल ईयर में कुल कमर्शियल वाहनों की बिक्री 20.77% घटकर 5,68,559 यूनिट रह गई, जबकि 2019-20 में यह 7,17,593 यूनिट थी.
हाई इन्वेंटरी ने प्री-फेस्टिव सेल्स को किया है प्रभावित
साल (2020) होलसेल (हजार में) रिटेल (हजार में) जुलाई 1281 889 अगस्त 1,560 899 सितंबर 1,850 1,028 अक्टूबर 2,054 1,011 नवंबर 1,600 1,425 दिसंबर 1,128 1,431
साल (2021)
जनवरी 1,430 1,166 फरवरी 1,427 1,069 मार्च 1,497 1,207 अप्रैल 995 865 मई 353 411 जून 1,056 931 जुलाई 1,254 1,134 अगस्त 1,237 977
साल (2020) होलसेल (हजार में) रिटेल (हजार में) जुलाई 198 156 अगस्त 234 174 सितंबर 293 192 अक्टूबर 334 235 नवंबर 286 287 दिसंबर 276 266
साल (2021)
जनवरी 304 276 फरवरी 309 241 मार्च 309 241 अप्रैल 287 202 मई 103 84 जून 255 180 जुलाई 294 252 अगस्त 259 245
सोर्स- नोमुरा रिसर्च
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।