पेट्रोल-डीजल और खाद्य तेल की महंगाई के बीच आम आदमी को एक और झटका दूध की कीमतें बढ़ने से लगा है. अमूल (Amul) ने दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी हैं. बढ़ी हुई कीमतें देश के विभिन्न राज्यों में 1 जुलाई से लागू कर दी गई हैं. इस मूल्य वृद्धि के बाद अब अमूल गोल्ड दूध की कीमत 53 से बढ़कर 55 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
डेढ़ साल बाद बढ़े दाम
अमूल (Amul) कोऑपरेटिव सोसाइटी ने लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कीमतों में इजाफा किया है. इससे अमूल के सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रिम 2 रुपये प्रति लीटर महंगे हो गए हैं.
अमूल के मुताबिक, लगभग डेढ़ साल बाद कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. लगातार बढ़ती उत्पादन लागत के कारण यह जरूरी हो गया था. इससे पहले दिसंबर 2019 में दाम बढ़ाए गए थे. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मुताबिक, मूल्य वृद्धि का फैसला दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में लिया गया है.
अमूल दूध की नई कीमतें
ब्रैंड 1 लीटर 500 ML
अमूल गोल्ड 58 29
अमूल शक्ति 52 26
अमूल ताजा 46 23
मदर डेयरी दूध की नई कीमतें (रुपये)
ब्रैंड 1 लीटर 500 ML
फुल क्रीम दूध 55 28
टोन्ड मिल्क 45 23
डबल टोन्ड 39 20
गाय का दूध 47 24
स्टेंडर्डाइज्ड मिल्क 49 25
नेस्ले ए+ दूध
ब्रैंड 1 लीटर 500ML
नॉरिश टोन्ड मिल्क 85
स्लिम स्किम्ड मिल्क 89
माना जा रहा है कि अमूल के बाद देश में दूसरे नंबर की दूध उत्पादक मदर डेयरी और अन्य कंपनियां भी जल्द ही लागत बढ़ने का हवाला देते हुए दूध के दाम बढ़ा सकती हैं.
मदर डेयरी ने भी दिसंबर 2019 में दूध के दाम बढ़ाए थे, पर यह बढ़ोतरी केवल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में की गई थी. बता दें कि केवल दूध के दाम ही नहीं बढ़े हैं, बल्कि हाल में जारी उपभोक्ता सूचकांक (डब्लूपीआई) पर आधारित खाद्य महंगाई के आंकड़ों में भी 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।