एयरपोर्ट की तरह सुविधाओं वाला लाउंज (lounge) अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खुल गया है. यहां यात्रियों को कई शानदार सुविधाएं मिलेंगी. थके हुए यात्रियों के लिए इस नए एग्जीक्यूटिव लाउंज (lounge) खुलने से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घंटों इंतजार करना आसान होने वाला है. नए हवाईअड्डे जैसे लाउंज (lounge) में जाने के लिए यात्रियों को प्रवेश शुल्क के रूप में 150 रुपये देने होंगे. इसके अलावा, ठहरने के प्रत्येक अतिरिक्त घंटे के लिए 99 रुपये का शुल्क देना होगा.
आईआरसीटीसी के पीआरओ आनंद कुमार झा के मुताबिक, यह पूरे भारत में सातवां और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दूसरा लाउंज है. इसे यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने के लिए बनाया गया है.
लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
नया लाउंज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 की पहली मंजिल पर बनाया गया है. ये लाउंज 24×7 चालू रहेगा और प्रवेश शुल्क में आरामदायक बैठने की सुविधा, वाई-फाई इंटरनेट सुविधा, पुस्तकों और पत्रिकाओं की खुदरा बिक्री, मानार्थ चाय या कॉफी या पेय जैसी कई सेवाएं शामिल होंगी.
पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग नहाने की सुविधा 200 के शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें उच्च गुणवत्ता वाले प्रसाधन शामिल हैं, जिसमें लॉन्ड्रेड टॉवेल, साबुन, शैम्पू, शॉवर कैप और डेंटल किट शामिल होंगे.
आईआरसीटीसी भी बुफे के रूप में शाकाहारी और मांसाहारी भोजन की एक श्रृंखला की पेशकश करेगा, जिसकी कीमत 250 से लेकर 385 रुपये प्रति व्यक्ति तक होगी. वहीं कंपनी यात्रियों के लिए 600 रुपये के एकमुश्त शुल्क पर एक्जीक्यूटिव लाउंज का उपयोग करने के लिए एक पैकेज की पेशकश कर रही है, जिसमें एक बुफे भोजन के साथ दो घंटे ठहरने, धोने और बदलने की सुविधा शामिल होगी.
आईआरसीटीसी आगरा, जयपुर, सियालदह, अहमदाबाद और मदुरै के रेलवे स्टेशनों पर भी अपने कार्यकारी लाउंज का संचालन कर रहा है. यह आने वाले समय में सभी महत्वपूर्ण राज्य और राजधानी के स्टेशनों पर ऐसे लाउंज स्थापित करने की भी योजना बना रहा है.
Published - September 17, 2021, 01:40 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।