यात्रियों को लुभाने लिए एयरलाइन्स नए-नए ऑफर देती रहती हैं. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) के बाद अब एयरशिया इंडिया इंडिया (AirAsia India) भी मात्र 914 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने सभी घरेलू रूट्स पर फ्लैश सेल की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत टिकट की बिक्री 4 अगस्त से शुरू हो गई है जो आज यानी 6 अगस्त तक चलेगी. 914 रुपये में हवाई यात्रा करने का यह ऑफर 1 सितंबर 2020 से 26 मार्च 2022 के दौरान यात्रा करने के लिए हैं. कंपनी के मुताबिक इस फ्लैश सेल के दौरान इंफाल-कोलकाता और इंफाल-गुवाहाटी रूट्स पर 914 रुपये में एयर टिकट बुक की जा सकती है.
एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) की इस सेल के तहत अन्य रूटों पर भी सस्ती टिकट दी जाएगी.
बेंगलुरु-हैदराबाद 1,414 रुपये बेंगलुरु-गोवा 1,614 रुपये गोवा-हैदराबाद 1,614 रुपये कोचीन-बेंगलुरु 1,714 रुपये भुवनेश्वर-कोलकाता 1,714 रुपये पुणे-बेंगलुरु 1,814 रुपये बेंगलुरु-विशाखापत्तनम 1,914 रुपये दिल्ली-रांची 2,014 रुपये बेंगलुरु-दिल्ली 2,814 रुपये भुवनेश्वर-मुंबई 2,914 रुपये बेंगलुरु-कोलकाता 3,214 रुपये श्रीनगर-दिल्ली 3,214 रुपये दिल्ली-गोवा 3,814 रुपये गुवाहाटी-बेंगलुरु 3,914 रुपये मुंबई-गुवाहाटी 4,114 रुपये गुवाहाटी-चेन्नई 5,814 रुपये
एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने कहा कि क्रेडिट, डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान के लिए नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग शुल्क लागू होगा. हालांकि कंपनी की ओर से इस सेल के तहत दी जाने वाली सीटों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी की मानें तो अभी फ्लाइट में सीटें सीमित हैं और सभी उड़ानों में उपलब्ध नहीं हो सकती हैं.
इससे पहले इंडिगो (IndiGo) ने अपनी 15वीं वर्षगांठ पर हवाई यात्रियों के लिए 3 दिन का एक विशेष ऑफर दिया है. कंपनी मात्र 915 रुपये में आपको हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है. टिकटों की बिक्री 4 अगस्त से शुरू हुई और 6 अगस्त तक चलेगी. इस बीच टिकट बुक कराने वाले लोग 1 सितंबर 2020 से 26 मार्च 2022 के दौरान यात्रा का लाभ ले सकेंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।