Agriculture in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में हाल ही में किसान हित में लागू की गई योजनाओं का किसान भरपूर लाभ ले रहे हैं. सबसे खास बात यह कि यहां के किसान अब परम्परागत किस्मों के अलावा कई नई किस्में भी विकसित कर रहे हैं जो कि स्वाद और आय दोनों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही हैं. बता दें इससे किसान पहले से ज्यादा मुनाफा भी कमा रहे हैं. जी हां, कश्मीर में जब भी आर्थिक आधारों की बात करते हैं तो उसमें सेब की खेती अहम स्थान रखती है. इसी आधार को और अधिक मजबूत करने के लिए सरकार ने कई तरह के कदम उठाए हैं. सेब की खेती अब विभिन्न तरीकों से की जा रही है, जो किसान इसमें आगे निकलते हैं, उन्हें चैंपियन किसान बनाया जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है.
किसानों को सम्मानित कर बढ़ाया जा रहा उनका हौसला
जम्मू-कश्मीर के एक ऐसे ही एक किसान शाहनवाज खान को उपराज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया है. शाहनवाज इस बारे में बताते हैं कि उनकी विंग केवीके ने उन्हें इस सम्मान के लिए शोपियां डिस्ट्रिक्ट से नॉमिनेट किया.
उनके काम को काफी सराहना मिली. उन्होंने यह भी बताया कि सम्मान समारोह के दौरान उन्हें सरकार की एक नई योजना ‘उड़ान’ के बारे में भी जानने का मौका मिला. यदि सही मायने में उड़ान योजना लागू होती है तो वह इस क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आएगी.
किसानों के लिए नए प्रयोग साबित हुए फायदे का सौदा
शाहनवाज बताते हैं कि उनके दादा ने सेब की पैदावार का कार्य शुरू किया था. उन्होंने बस इसी कार्य को टॉप वर्क करके उसमें नई वैरायटी डाल दी. बस इसके बाद एक नया मोड़ आया और उन्हें उसका काफी मुनाफा मिला.
दरअसल लोगों को इस वैरायटी में ज्यादा स्वाद मिला और उन्हें उसके बदले में शाहनवाज को आर्थिक रूप से मजबूती मिली.
लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ला रही नई-नई योजनाएं
जहां तक सरकार की नई योजना ‘उड़ान’ की बात है तो शाहनवाज बताते हैं कि इसके जरिए फेयर चार्ज पहले से बेहद कम होगा, जो माल ट्रांसपोर्ट होकर बाय एयर बाहर जाता था, उसका खर्च भी बच जाएगा.
‘उड़ान’ से एक दूसरा फायदा यह भी मिलेगा कि माल लोगों तक एकदम फ्रेश पहुंचेगा. इस योजना के जरिए चेरी जैसी पैदावार को अब महज एक दिन में उसके स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा.
सरकार को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत
शाहनवाज ने यह भी बताया कि यदि कोई मेहनत करता है और उसके लिए सरकार से सराहना मिलती है तो यह जोश और जुनून को दोगुना करता है सरकार द्वारा ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाना वाकयी बहुत नेक पहल है.
शाहनवाज बताते हैं कि मार्केट इंटरवेंशन स्कीम से सेब जैसे ट्रेडिशनल फ्रूट को बेचने में बड़ी हेल्प मिली है, लेकिन सरकार को एक बात की और ध्यान देना होगा.
आगे जोड़ते हुए शाहनवाज कहते हैं कि कश्मीर के क्वालिटी एप्पल में उतना फायदा नहीं मिल रहा जितना कि मिलना चाहिए. दरअसल, इसकी सही कीमत अभी शायद उन्हें पता नहीं है.
ऐसे में क्वालिटी एप्पल के रेट्स रिवाइज होने चाहिए ताकि उनका सही दाम प्राप्त हो सके. उदाहरण के तौर पर शाहनवाज बताते हैं कि उन्होंने पिछली बार क्वालिटी एप्पल का माल 150 रुपए किलोग्राम कीमत पर बेचा था लेकिन मार्केट इंटरवेंशन में तब उसकी कीमत महज 70 रुपए तय की गई थी. ऐसे में क्वालिटी एप्पल की कीमतों पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है.