सरकार ने घटाया गेहूं, दलहन उत्पादन का अनुमान

देश में 11.05 करोड़ टन गेहूं और 2.6 करोड़ टन दलहन का उत्पादन हुआ

सरकार ने घटाया गेहूं, दलहन उत्पादन का अनुमान

इस साल गेहूं और दलहन का उत्पादन सरकार के अनुमान से कम हुआ है. अब सरकार ने फसल वर्ष 2022-23 के लिए जारी अपने अंतिम अनुमान में गेहूं और दालों की उपज के अनुमान में कटौती की है. गेहूं के उत्पादन अनुमान में करीब 22 लाख टन की कटौती की गई है जबकि दलहन का अनुमान 15 लाख टन घटाया गया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 11.05 करोड़ टन गेहूं और 2.6 करोड़ टन दलहन का उत्पादन हुआ है. कृषि मंत्रालय ने कुल खाद्यान्न् उत्पादन अनुमान में भी हल्की कटौती की है, 2022-23 के दौरान कुल खाद्यान्न उत्पादन 32.97 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया था, इससे पहले मई में जारी तीसरे उत्पादन अनुमान में 33.05 करोड़ टन उत्पादन की बात कही गई थी.

हालांकि कृषि मंत्रालय ने ताजा अनुमान में चावल, मक्का और तिलहन की उपज के उत्पादन में बढ़ोतरी की बात कही है. फसल वर्ष 2022-23 के दौरान देश में चावल उत्पादन 13.57 करोड़ टन होने का अनुमान है जो रिकॉर्ड उत्पादन होगा. देश में पहले कभी भी इतना चावल उत्पादन नहीं हुआ है. मक्का की बात करें तो 3.8 करोड़ टन पैदावार का अनुमान है जो रिकॉर्ड उत्पादन है, इससे पहले तीसरे अग्रिम अनुमान कहा गया था कि 2022-23 के दौरान देश में 3.59 करोड़ टन मक्का उत्पादन का अनुमान लगाया गया था. इसी तरह तिलहन का उत्पादन 4.13 करोड़ टन होने का अनुमान है और वह भी उत्पादन का रिकॉर्ड है.

फसल वर्ष 2022-23 के लिए कृषि मंत्रालय के फाइनल अनुमान में कहा गया है कि देश में करीब 103 लाख टन मूंगफली, करीब 150 लाख टन सोयाबीन और 126 लाख टन से ज्यादा सरसों का उत्पादन हुआ है. देश में पहले कभी भी इतना सोयाबीन और सरसों का उत्पादन नहीं हुआ था.

कृषि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2022-23 का फाइनल अनुमान तो जारी कर दिया है लेकिन मौजूदा फसल वर्ष 2023-24 के लिए पहले अनुमान में लगातार देरी हो रही है, आम तौर पर पहला अग्रिम अनुमान सितंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में जारी हो जाता है, लेकिन इस बार एक महीने से ज्यादा की देरी हो चुकी है और अभी तक उत्पादन अनुमान जारी नहीं हुआ है.

Published - October 19, 2023, 04:40 IST