गैर बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद सरकार ने मित्र देशों को 10 लाख टन से ज्यादा चावल एक्सपोर्ट की अनुमति दी है. चावल एक्सपोर्ट को लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक प्रत्येक देश के लिए चावल के निर्यात के लिए कोटा तय किया गया है.
सरकार से प्राप्त सूचना के मुताबिक फिलिपींस को 2.95 लाख टन चावल का निर्यात किया जाएगाण् वहीं कैमरून को 1.9 लाख टन चावल का निर्यात होगा. साथ ही मलेशिया को 1.7 लाख टन, आइवरी कोस्ट और गुएना में प्रत्येक को 1.42 लाख टन चावल का निर्यात किया जाएगा. वहीं भारत के पड़ोसी देश नेपाल को भी चावल का निर्यात किया जाएगा. नेपाल के लिए चावल निर्यात का कोटा 95 हजार टन तय किया गया है. इसके अलावा सेशेल्स को भी भारत ने 800 टन चावल निर्यात की अनुमति दी है. यह निर्यात सरकारी स्तर पर किया जाएगा.
बता दें कि चावल के कारोबारी निर्यात पर सरकार ने रोक लगा रखी है. केंद्र सरकार लगातार ऐसे फैसले ले रही है जिनका उद्देश्य चावल की घरेलू कीमतों और उपलब्धता पर नियंत्रण रखना है. भारत ने इस साल जुलाई में गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था. इससे पहले पिछले साल सितंबर में उसने ब्रोकन राइस के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था.
पिछले हफ्ते सरकार ने 13 अक्टूबर को भी एक नोटिफकेशन जारी किया था. जिसमें परबॉइल्ड चावल पर 20 फीसदी का एक्सपोर्ट ड्यूटी को भी मार्च 2024 तक बढ़ा दिया.