देशभर में सोयाबीन की आवक में पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के मुताबिक अक्टूबर 2023 में देशभर में सोयाबीन की आवक 20 लाख टन दर्ज की गई है, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 18 फीसद ज्यादा है. पिछले साल अक्टूबर में सोयाबीन की आवक 17 लाख टन दर्ज की गई थी. सोपा के मुताबिक चालू ऑयल वर्ष में सोयाबीन का उत्पादन 118.74 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले ऑयल वर्ष में 124.11 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ था.
सोयाबीन का आयात 29 फीसद कम
वहीं चालू ऑयल वर्ष अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के दौरान देशभर में सोयाबीन का आयात घट सकता है. सोपा के मुताबिक अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के दौरान 5 लाख टन सोयाबीन का आयात होने का अनुमान है, जो कि पिछले ऑयल वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 29 फीसद कम है. पिछले ऑयल वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 7.03 लाख टन का था. पिछले ऑयल वर्ष की समान अवधि की तुलना में चालू ऑयल वर्ष के पहले महीने अक्टूबर में सोयाबीन की क्रशिंग में करीब 21 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अक्टूबर के महीने में 11.50 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग हुई थी, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 9.50 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग हुई थी.
सोपा के आंकड़ों के मुताबिक इस साल क्रशिंग के लिए सोयाबीन की कुल उपलब्धता 134.81 लाख टन रहने का अनुमान है. 24.07 लाख टन पिछला बकाया स्टॉक, 118.74 लाख टन उत्पादन, 5 लाख टन आयात में से बुआई के लिए 13 लाख टन बीजों को निकालने के बाद उपलब्धता के ये आंकड़े आए हैं.