MTNL की 16,000 करोड़ की Property बिकेगी

सरकार का इरादा MTNL के ऑपरेशंस BSNL के हाथ सौंपने का है. इसके साथ ही भारी कर्ज में डूबी MTNL का कर्ज चुकाने के लिए कंपनी की लैंड एसेट्स के मोनेटाइजेशन पर भी काम चल रहा है. अब खबर ये है कि MTNL और BSNL की 16 हजार करोड़ की प्रॉपर्टीज बेचने का रास्ता तकरीबन साफ हो गया है. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने प्रॉपर्टी बेचने पर अलग-अलग चार्जेज और फीस को माफ करने का फैसला किया है. जिसके बाद UEI पेमेंट, कंपोजिशन फीस और ग्राउंड रेंट में रियायत का फैसला लिया गया है. GoM के फैसले के बाद सरकार अब इन प्रॉपर्टी को आसानी से बेच सकेगी.

Published - February 6, 2025, 04:57 IST

पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।