गर्मियों में कैसे करें पहाड़ों की सस्ती सैर?

बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए जो सबसे जरूरी पहलू हैं वो हैं फ्लाइट, बस और होटल की सस्ती बुकिंग. ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी की कॉस्ट लगातार बढ़ रही है. इससे आपको जो चीज बचा सकती है, वो है एडवांस प्लानिंग.

गर्मियों में कैसे करें पहाड़ों की सस्ती सैर?

Skyscanner, Momondo और Google flights जैस सर्च इंजन पर आप अलग-अलग फ्लाइट बुकिंग पर किराए को कंपेयर कर सकते हैं. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

Skyscanner, Momondo और Google flights जैस सर्च इंजन पर आप अलग-अलग फ्लाइट बुकिंग पर किराए को कंपेयर कर सकते हैं. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

गर्मियां आते ही महंगाई का मीटर भी ऊपर जा रहा है. अगर आप भी गर्मियों में अपने दोस्तों या परिवार के साथ किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन महंगाई की टेंशन माथे पर पसीना ला रही है तो आपको जानना चाहिए कि आप कैसे एक अच्छी और सस्ती ट्रिप प्लान कर सकते हैं?

बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए जो सबसे जरूरी पहलू हैं वो हैं फ्लाइट, बस और होटल की सस्ती बुकिंग. ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी की कॉस्ट लगातार बढ़ रही है. इससे आपको जो चीज बचा सकती है, वो है एडवांस प्लानिंग. इसलिए चाहे फ्लाइट हो या होटल, दो से तीन महीने पहले से बुकिंग कर लें. लेकिन साथ में कैंसलेशन का ऑप्शन जरूर लें. इसमें आपका ट्रैवल प्लान कैंसल होता भी हैं तो आपको 5 से 10 फीसद का मामूली नुकसान होगा.

होटल रूम की बुकिंग करते समय भी आपको Trivago.com, Fareprice.com, Tripadvisor जैसे होटल सर्च इंजन का इस्तेमाल करना चाहिए जो होटल बुकिंग साइट पर उपलब्ध होटलों के किराये को कॉम्पेयर करती हैं. यानी ये सर्च इंजन, Agoda, Booking.com, Make my Trip जैसे एग्रीगेटर पर एक ही होटल का सबसे सस्ता किराया दिखाएंगे और आपको सबसे अच्छी डील मिलेगी.

कीमत की तुलना करें

इसी तरह फ्लाइट बुक करते समय भी आपको उनकी कीमत को कंपेयर करना चाहिए. ऐसे कई सर्च इंजन हैं जैसे कि Skyscanner, Momondo और Google flights जो आपके लिए अलग-अलग फ्लाइट बुकिंग साइट पर किराए को कंपेयर करते हैं. इनकी मदद से आप उस साइट से टिकट बुक करें जहां आपको सबसे सस्ता टिकट मिल रहा हो.

आप किसी होटल चेन की, या फिर बुकिंग साइट का loyalty program ले सकते हैं. इस तरह के साइट से आप होटल के अलावा फ्लाइट और बस टिकट की बार-बार बुकिंग करते हैं तो वह आपको किराये में डिस्काउंट और दूसरी तरह की सुविधाएं देंगी. साथ ही आपको रेवार्ड प्वाइंट्स भी मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप अगली बुकिंग में कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड का यूज

कई बड़े होटल चेन, एयरलाइन, और आईआरसीटीसी बैंकों के साथ मिलकर अपना क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं. आप इन कार्ड का इस्तेमाल कर भी पैसे बचा सकते हैं. क्योंकि इससे आपको बुकिंग में छूट, रेवार्ड प्वाइटंस, ट्रेवल माइल्स, फ्री ट्रेवल इंश्योरेंस और कई दूसरी सुविधाएं मिलती हैं. इन रेवार्ड प्वाइंट्स की मदद से आपको अगली बुकिंग में और डिस्काउंट भी मिलता है. क्रेडिट कार्ड से आप रेवार्ड प्वाइंट, ट्रेवल माइल्स, फ्री ट्रेवल इंश्योरेंस जैसी कई खास चीजें पा सकते हैं. साथ ही एयरपोर्ट पर लाउंज के इस्तेमाल की सुविधा आपको अलग से मिलती है.
विदेश जा रहे हैं तो.

आप अगर विदेश यात्रा कर रहे हैं तो दूसरे देश की करेंसी में भी टिकट देख सकते हैं और बुक कर सकते हैं. लेकिन यह आपको तब करना चाहिए जब इंडियन करेंसी यानी रुपया अमेरिकी डॉलर या दूसरी मुद्राओं के मुकाबले मजबूत हो और उस देश की करेंसी कमजोर हो, जहां आप घूमने जा रहे हैं. उदाहरण के लिए अगर आप इंडोनेशिया की यात्रा करना चाह रहे हैं तो वहां की करेंसी में फ्लाइट की टिकट देख सकते हैं और फिर अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सस्ती फ्लाइट बुक कर सकते हैं.

Published - May 9, 2023, 08:00 IST