वरुण मल्होत्रा ​​​​ने मिलेनियल्स के लिए प्रमुख निवेश मंत्र शेयर किए

Investment: अगर कोई वित्तीय लक्ष्य 5 या 10 साल दूर है. SIP निवेश शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका है और आप किसी भी समय SIP शुरू कर सकते हैं

know the difference between financial planner and financial distributor

वित्तीय मामलों के जानकार बताते हैं कि निवेशकों को भी अपनी आवश्यकताओं के बारे में जानने और समझने की जरूरत है.

वित्तीय मामलों के जानकार बताते हैं कि निवेशकों को भी अपनी आवश्यकताओं के बारे में जानने और समझने की जरूरत है.

 

Investment: इस साल अब तक शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी रही है. हाई वैल्यूएशन के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी लगातार रिकॉर्ड स्तर पर ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं और रैली ने कई लोगों को आश्चर्यचकित किया है. बाजारों के रिकॉर्ड रन ने कई खुदरा निवेशकों को भी मैदान में उतारा है. EIFS के निदेशक वरुण मल्होत्रा ​​ने उन मिलेनियल्स के लिए निवेश (Investment) के प्रमुख मंत्र साझा किए जो बाजार के महंगे दिखने और सुधार की ओर अग्रसर होने के बावजूद सफल निवेशक बनना चाहते हैं.

 निवेश को विशेष समय की तलाश नहीं करनी चाहिए

उन्होंने कहा “निवेशकों को शुरू करने के लिए किसी विशेष समय या दिन की तलाश नहीं करनी चाहिए, उन्हें अभी शुरुआत करनी चाहिए.

अगर आपका कोई वित्तीय लक्ष्य है जो 5 या 10 साल दूर है. SIP निवेश शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका है और आप किसी भी समय SIP शुरू कर सकते हैं, तब भी जब बाजार गिर जाए या अपने चरम पर हो क्योंकि यह आपको रुपये की औसत लागत देता है” 

हालांकि, जहां तक ​​एकमुश्त निवेश का सवाल है, इसके लिए थोड़ा और ज्ञान और शोध की जरूरत है. फंड के माध्यम से शेयर बाजारों में निष्क्रिय तरीके से निवेश करते हुए उनका मानना ​​​​है कि इंडेक्स फंड शुरुआती लोगों के लिए म्यूचुअल फंड के भीतर शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका है.

उन्होंने वॉरेन बफेट और पीटर लिंच से महत्वपूर्ण सीख भी शेयर की, जिसका पालन हर पहली बार निवेशक को करना चाहिए. पूरी बातचीत को देखने के लिए यहां दिया गया वीडियो देखें. 

Published - September 13, 2021, 01:11 IST