राजेश भूषण ने कहा कि 10,000 और 17,000 के बीच में जो कोविड सक्रिय मामले हैं वह चार राज्यों में हैं (कर्नाटक, मिज़ोरम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु) बाकी 30 राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं.
Health Plan: कोविड -19 महामारी ने स्वास्थ्य बीमा के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद की है. बहुत सारे लोगों ने Health Plan खरीदा है, खासकर कोविड-19 कवरेज के लिए. यहां तक कि अगर कोई व्यक्ति हाल ही में कोविड -19 से उबर चुका है, तो वह पॉलिसी के लिए बीमा कंपनियों से संपर्क कर सकता है. कोविड -19 अस्पताल में भर्ती होने के साथ प्रमुख मुद्दों में से एक कंज्यूमेबल गुडस की हाई कॉस्ट थी. पीपीई किट, दस्ताने और सैनिटाइज़र के लगातार उपयोग ने चिकित्सा लागत को जोड़ा. परंपरागत रूप से ये वस्तुएं नीति के दायरे से बाहर होती हैं. अब बीमा कंपनियों ने इसकी पेशकश शुरू कर दी है. मनी9 के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, रवि विश्वनाथ, अध्यक्ष – दुर्घटना और स्वास्थ्य, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस ने उन प्रमुख विशेषताओं पर चर्चा की जो किसी को अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में होनी चाहिए.
ये बातें सुनिश्चित करें.
योजना में पर्याप्त कवरेज होना चाहिए. कोविड -19 संकट में यह देखा गया कि लोगों के पास बीमा था लेकिन उनके पास पर्याप्त कवरेज नहीं था. कंज्यूमेबल कवरेज बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए, सुनिश्चित करें कि इन्हें कवर किया गया है. हमेशा पैसे के मूल्य की तलाश करें.
एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा सिक्योर
एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा सिक्योर नया लॉन्च किया गया उत्पाद कंज्यूमेबल के लिए कवरेज प्रदान करता है. ऑप्टिमा सिक्योर में 10 लाख रुपये का कवर 4 साल बाद 40 लाख रुपये का हो जाता है. कोई भी प्रीमियम में 25% छूट के लिए 25,000 रुपये की कटौती का विकल्प चुन सकता है.
Published - August 19, 2021, 04:05 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।