Retirement एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है लेकिन तत्काल लक्ष्य नहीं है. इसलिए PGIM इंडिया के Retirement रेडीनेस सर्वे में 51 फीसदी लोगों ने माना कि उन्होंने अपना रिटायरमेंट प्लान बिल्कुल नहीं किया है. Retirement योजना स्थगित करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि लोग सकारात्मक अवसरों की योजना बनाते हैं लेकिन सेवानिवृत्ति को नकारात्मक नजरिए से देखते हैं. पीजीआईएम इंडिया एमएफ के सीईओ अजीत मेनन के अनुसार, Retirement योजना लोगों की वित्तीय प्राथमिकता में बहुत कम है.
उन्होंने कहा कि इसे सामने लाना जरूरी है क्योंकि आपको अपनी Retirement की जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई ऋण नहीं मिलता है.
यह महत्वपूर्ण है कि Retirement योजना को नजरअंदाज न करें और समझें कि Retirement के लिए आपको कितने कोष की आवश्यकता होगी.
अधिक जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
Published - October 25, 2021, 04:58 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।