आपके डेबिट कार्ड पर मिलता है 5 लाख रुपए तक का बीमा, जानिए कैसे?

अलग-अलग कार्ड के हिसाब से तय होती है बीमा की रकम

  • Updated Date - July 4, 2023, 05:07 IST
आपके डेबिट कार्ड पर मिलता है 5 लाख रुपए तक का बीमा, जानिए कैसे?

Debit card insurance

Debit card insurance

देश में डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड के जरिए लेनदेन अब काफी आम हो गया है. ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने और खरीदारी के लिए इसका ज्‍यादा इस्‍तेमाल करते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट में भी इसका चलन जोरों पर है लेकिन क्‍या आपको पता है डेबिट कार्ड कई और सुविधाएं भी देता है, जिसमें 5 लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा भी शामिल है.

कार्ड के हिसाब से मिलता है कवरेज
ज्‍यादातर डेबिट कार्ड बीमा कवरेज के साथ आते हैं जो विभिन्न जोखिमों से सुरक्षा प्रदान करता हैं. इनमें व्यक्तिगत दुर्घटना कवर, सामान सुरक्षा कवर आदि शामिल है. हालांकि कवरेज कितने तरह का होगा और कितना मिलेगा ये कार्ड के हिसाब से तय होते हैं. अलग-अलग तरह के कार्ड पर कवरेज की राशि भी अलग होगी. उदाहरण के तौर पर क्लासिक कार्ड पर एक लाख रुपए, प्लेटिनम कार्ड पर दो लाख रुपए, सामान्य मास्टर कार्ड पर 50 हजार रुपए, प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख रुपए और वीजा कार्ड पर 1.5 से 2 लाख रुपए तक बीमा कवरेज मिलता है. वहीं अगर किसी ने प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट खुलवा रखा है तो उसके साथ मिलने वाले रूपे कार्ड के तहत ग्राहकों को 1 से 2 लाख रुपए तक का बीमा कवरेज मिलता है.

कब मिलता है बीमा का लाभ
अगर किसी डेबिट कार्ड धारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को 5 लाख रुपए तक के बीमा का लाभ मिल सकता है. हालांकि इंश्‍योरेंस का लाभ तभी मिलता है जब इस एटीएम कार्ड का 45 दिनों तक यूज किया हुआ हो. बीमा का लाभ किसी भी सरकारी या गैर सरकारी बैंक के एटीएम कार्ड में मिल सकता है.

कैसे कर सकते हैं क्‍लेम?
अगर किसी एटीएम कार्डधारक की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो नॉमिनी को बैंक की उस ब्रांच में जाना होगा जहां उस शख्स का अकाउंट था. क्‍लेम के लिए एक आवेदन पत्र देना होगा साथ ही बैंक में जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. इसमें कार्ड धारक के अकाउंट डिटेल्‍स समेत डेथ सर्टिफिकेट आदि की जरूरत होगी.

Published - July 4, 2023, 05:07 IST