कितने तरह के होते हैं आधार कार्ड? जानिए

UIDAI ने आम लोगों की सुविधा के लिए आधार के कई फॉर्मेट्स को पेश किया है

कितने तरह के होते हैं आधार कार्ड? जानिए

Types of Aadhaar : आधार कार्ड भारत में एक जरूरी दस्तावेज है. लेकिन क्या आप जानते हैं आधार कार्ड भी कई तरह के होते हैं. इन सभी आधार कार्ड की अपनी खासियत होती है. दरअसल, अब भारत में आप बिना आधार कार्ड के कई जरूरी काम नहीं करवा सकते हैं. बैंकिंग से लेकर सरकारी दफ्तर हो या कहीं यात्रा करना हो, आधार कार्ड सभी जगह अनिवार्य है. आधार के बिना आप राज्य या केंद्र सरकार ( Central Government) की योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आम लोगों की सुविधा के लिए आधार के इन फॉर्मेट्स को पेश किया है. यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार आधार कार्ड के ये सभी फॉर्मेट्स मान्य होते हैं. आइए जानते हैं. कितने तरह के होते हैं आधार कार्ड और इनकी क्या है खासियत-

1. आधार लेटर (Aadhaar Letter)
आधार लेटर पेपर-बेस्ड लैमिनेटेड होता है, जिसमें इसके जारी होने की तारीख और एक सुरक्षित QR कोड होता है. आप चाहें तो नए आधार कार्ड या बायोमेट्रिक अपडेशन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर किसी का ऑरिजनल आधार कार्ड खो जाए तो आप यूआईडीएआई की वेबसाइट से ऑनलाइन आधार लेटर को बदलने के लिए 50 रुपए की फीस जमा कर इसे हासिल कर सकते हैं.

2. आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card)
यह पीवीसी मटेरियल से बना होता है. ये आधार कार्ड ख़राब नहीं होता. इसमें आपका डिजिटल हस्ताक्षर और आधार सुरक्षित क्यूआर कोड, एक फोटो और जनसांख्यिकीय जानकारी मौजूद होती है. विभाग की तरफ से यह स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदक के पते पर भेजा जाता है. इसके अलावा, आप इसे uidai.gov.in या Resident.uidai.gov.in पर जाकर 50 रुपए शुल्क के साथ ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं.

3. एम आधार (mAadhaar)
यह UIDAI की तरफ से दी जाने वाली एक जबरदस्त सुविधा है. दरअसल, यह एक आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसमें आपका आधार कार्ड सुरक्षित रहता है. यह आधार यूजर्स को सीआईडीआर के साथ पंजीकृत अपने आधार रिकॉर्ड को ले जाने के लिए एक इंटरफेस देता है. इसमें आपका जनसांख्यिकीय डेटा और एक फोटो के साथ आधार नंबर शामिल होता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह हर जगह मान्य है और आपको हार्ड कॉपी में आधार कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होती है. यह एयरपोर्ट्स और रेलवे से लेकर eKYC को शेयर करने के लिए भी मान्य है.

4. ई-आधार (eAadhaar)
यह आपने नाम से ही स्पष्ट है कि यह आधार का इलेक्ट्रॉनिक रूप है. यह पासवर्ड से सुरक्षित रहता है. यानी इसे ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है. यह UIDAI द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होता है. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से अपना ई-आधार हासिल कर सकते हैं. एम-आधार की तरह यह भी सभी जगह मान्य है.

5. ब्लू आधार
ब्लू बधार कार्ड 5 साल से छोटे बच्चे के लिए जारी किया जता है. यानी यह बाल आधार कार्ड है. बच्चे के बड़े होने के साथ ही इसे अपडेट कराना अनिवार्य है.

Published - July 13, 2023, 07:34 IST