OpenAI लगातार एआई को अपग्रेड कर रहा है, इसी कड़ी में अब तक के सबसे एडवांस AI टूल GPT-4o को लॉन्च किया गया है. ये काफी हाइटेक है. ये इंसानों की तरह बातचीत कर सकता है. ये न सिर्फ टेक्स बल्कि ऑडियो और इमेजेज को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है. ये GPT-4 की तुलना में ज्यादा तेजी से काम करेगा. इसका मकसद यूजर्स से कनेक्ट करने को और ज्यादा नेचुरल बनाना है. इस नए AI टूल की घोषणा OpenAI CTO मीरा मुराती ने की.
उन्होंने बताया कि GPT-4o एक मल्टीमॉडल है. इसमें o का मतलब ओमनी है यानी ऐसा टूल जो सबकुछ जानता हो. यह हर तरह के इंटरेक्शन को समझने की क्षमता रखता है. यह वॉइस, टेक्स्ट और इमेज के जरिए कमांड ले सकता है और कंटेट जनरेट कर सकता है. GPT-4o न सिर्फ व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग के लिए उपलब्ध है बल्कि यह बेहतर डेवलपर एपीआई भी देता है.
रिस्पांस में इंसानों से भी ज्यादा तेज है GPT-4o
कंपनी का दावा है कि GPT-4o इंसानों की तरह बातचीत कर सकता है. इतपस ही नहीं यह रिस्पॉन्स करने में इंसानों से भी ज्यादा तेज है. डेमो के दौरान यह दिखाया गया कि यह इंसानों और मशीन के बीच किस तरह से आसानी से बातचीत करने में सक्षम है. यह इंसानों के किए गए मजाक को भी बखूबी समझ सकता है और उस पर प्रतिक्रिया दे सकता है.
नए टूल की खासियत
नए टूल में दस्तावेज़ और स्क्रीनशॉट अपलोड करने, बातचीत में निरंतरता के लिए मेमोरी का उपयोग करने और बातचीत के दौरान सीधे जानकारी ब्राउज़ करने की खूबी शामिल है. इसके अलावा एआई मॉडल अब 50 भाषाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. यह चार्ट का विश्लेषण कर सकता है. कंपनी ने इस नए एआई टूल को पेड और फ्री वजर्न में लॉन्च किया है. पेड वाले विकल्प में यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी.