1 अप्रैल 2024 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही कई जरूरी नियमों और नीतियों में बदलाव हो रहे हैं. 1 अप्रैल से कई बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड संबंधित नियमों भी बदल रहे हैं. नए वित्त वर्ष में देश के सबसे बड़े सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड को लेकर नया नियम लागू कर रही हैं. इन तीनों ही बैंकों के लगभग 4 करोड़ एक्टिव यूजर हैं.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट में बदलाव
क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट को लेकर 1 अप्रैल, 2024 से एसबीआई बड़ा बदलाव कर रहा है. 1 अप्रैल से बैंक अपने क्रेडिट कार्ड की एक स्पेशिफिक सीरीज जैसे- AURUM, Elite, Elite Advantage , Pulse, SimplyCLICK के लिए रेंट पैमेंट ट्रांजैक्शन्स पर रिवॉर्ड यानी किराए के भुगतान (Rent payment transactions) पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं देगा. दरअसल, SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड का नियम रिवॉर्ड पॉइंड और लाउंड एक्सेस लाभ से जुड़ा हुआ है.
ICICI Bank Credit Cards में होगा ये बदलाव
भारत का दूसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक ICICI भी ग्राहकों के लिए 1 अप्रैल से नया नियम लागू कर रहा है. आईसीआईसीआई बैंक एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस (airport lounge access) को लेकर नियम बदल रहा है. 1 अप्रैल से शुरू हो रही तिमाही (Q1FY25) में ग्राहकों को फ्री लॉउंज विजिट के ऑफर के लिए कम से कम 35,000 हजार रुपए खर्च करने पड़ेगा.
Yes Bank Credit Cards में बदलेगा ये नियम
येस बैंक भी 1 अप्रैल से लॉउंज एक्सेस को लेकर नया नियम लागू कर रही है. येस बैंक क्रेडिट कार्डधारक इस तिमाही में कम से कम 10,000 रुपये या उससे ज्यादा खर्च कर के ही लॉउंज एक्सेस पा सकते हैं. यानी नए वित्तीय वर्ष में ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड में मिलने वाले कई बेहतरीन ऑफर अब नहीं मिलेगा.
देश में लगातार बढ़ रहे क्रेडिट कार्ड यूजर
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में देश में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. आरबीआई की 2024 में आई एक एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में बैंकों ने क्रेडिट कार्डों की संख्या 10 करोड़ के पार है. भारत में बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्डों की कुल संख्या फरवरी 2024 में 11 लाख की बढ़ोतरी के साथ 10 करोड़ के पार हो गया है.