अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) का उद्घाटन होने वाला है. देश ही नहीं दुनिया भर से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं. राम मंदिर के बनने से अयोध्या के दिन बदलने लगे हैं. हिंदुओं का प्रमुख तीर्थस्थल और पर्यटन स्थल के रूप में अयोध्या की नई पहचान बन गई है. ईसिस के साथ अयोध्या अब महंगी जगहों में शामिल हो गया है. अयोध्या की उड़ानों का किराया कई इंटरनेशनल रूट से भी ज्यादा महंगा हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या में टूरिस्टों की भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में विमानों के किराए से लेकर होटल्स के चार्जेज भी आसमान छूने लगे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अभी 19 जनवरी के लिए मुंबई से अयोध्या का टिकट चेक करने पर इंडिगो की एकफ्लाइट का किराया 20,700 रुपये दिखा रहा है. ये किराया तिगुना से भी ज्यादा है. इसी तरह 20 जनवरी की फ्लाइट का किराया भी 20 हजार रुपये के आस-पास दिख रहा है. होटल्स की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. यहां तक कि लगभग सारे होटल्स बुक हो चुके हैं.
विमानों के किराए में बंपर बढ़ोतरी
मुंबई से अयोध्या के विमान का किराया उस दिन कई इंटरनेशनल रूट के किराए से ज्यादा है. 19 जनवरी के लिए ही मुंबई से सिंगापुर की एअर इंडिया की एक डाइरेक्ट फ्लाइट का किराया 10,987 रुपये दिखा रहा है, जबकि मुंबई से बैंकॉक की 19 जनवरी की डाइरेक्ट फ्लाइट का किराया 13,800 रुपये दिख रहा है. यानी इन तारीखों पर मुंबई से अयोध्या जाना सिंगापुर और बैंकॉक जाने से ज्यादा महंगा है.
अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले नया एयरपोर्ट ‘महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ तैयार हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. अभी अयोध्या के लिए सिर्फ दो विमानन कंपनियों एअर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो ने संचालन का ऐलान किया है. लेकिन अयोध्या की लोकप्रियता को देखते हुए आगे और भी सम्भावनाएं नजर आ रही हैं.
गोवा से आगे अयोध्या
मंदिर बनने के साथ ही अयोध्या में बिजनेस के नए और बड़े मौके भी दिखने लगे हैं. कई बड़ी कंपनियां यहां पर्यटन को देखते हुए होटल्स, फूडिंग के साथ साथ हॉस्पिटलिटी को लेकर योजना बनाने लगी हैं. हॉस्पिटलिटी फर्म ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने एक सप्ताह पहले बताया था कि लोग अयोध्या के लिए बड़े पैमाने पर होटल खोज रहे हैं और अयोध्या के सामने गोवा जैसे टूरिस्ट प्लेस भी पीछे रह गए हैं.