इस छोटी सी गलती से नहीं बन पाएगा आपका पासपोर्ट

आवेदन करने से पहले अच्छी तरह से समझ लें नियम

इस छोटी सी गलती से नहीं बन पाएगा आपका पासपोर्ट

अगर आप भी विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. विदेश जाने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट (Passport) की जरूरत पड़ती है. पासपोर्ट बस विदेश जाने के लिए ही जरूरी नहीं है बल्कि विदेशी धरती पर आपको ये सुरक्षा भी देता है. पासपोर्ट में सभी जरूरी जानकारियां जैसेपासपोर्ट धारक का नाम, उसकी जन्म तिथि, उसका जन्म स्थान, पासपोर्ट जारी करने की तिथि, समाप्ति की तिथि, पासपोर्ट नंबर, फोटो और धारक के हस्ताक्षर होते हैं. अगर आप भी पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं या किया है तो आपको कुछ जानकारी जरूर होनी चाहिए.

ध्यान रखें ये जरूरी बातें

विदेश जाने के लिए कई तरह के पासपोर्ट हो सकते हैं. पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास कई तरह के दस्तावेज होने चाहिए. इन दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जता है. पासपोर्ट के आवेदन में की गई एक छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है. दरअसल, पासपोर्ट बनवाने में दस्तावेजों और उसके सत्यापन का बड़ा रोल है. आपके आवेदन के बाद, स्थानीय पुलिस आपके घर के पते का सत्यापन (Passport Police Verification) करने के साथसाथ आपके अपराधिक रिकॉर्ड का भी सत्यापन करती है. जब पुलिस आपके घर सत्यापन के लिए जाती है तो वहां आपकी मौजूदगी अनिवार्य है.

भूलकर भी न करें ये गलती!

अगर आप वेरिफिकेशन के समय अपने घर में मौजूद नहीं पाए जाते हैं तो पुलिस अपने सत्यापन के रिपोर्ट में आपकी गैरमजुदगी दर्शा सकती है. अगर पुलिस ने ऐसा किया तो आपका पासपोर्ट रिजेक्ट हो सकता है. ऐसे में, आप अपने पुलिस वेरिफिकेशन के समय में घर में मौजूद रहें, और स्थानीय पुलिस की जांच में सहयोग करें. अगर आपके आवासीय और स्थायी पते अलगअलग हैं, तो पहले ही अपने फॉर्म में इसका उल्लेख कर दें, वरना ऐसा हो सकता है कि पुलिस आपके वैकल्पिक एड्रेस पर पहुंच जाए. ऐसी स्थिति में आपकी गैर मौजूदगी हो सकती है.

Published - June 1, 2023, 05:50 IST