दौड़ेंगे Swiggy, Zomato के शेयर

अगर आपके पोर्टफोल‍ियों में Swiggy और Zomato जैसे शेयर हैं तो फ‍िलहाल इन्‍हें सेल करने के बारे में सोचना भी मत क्‍योंक‍ि आने वाले द‍िनों में ये शेयर आपको ग‍िरते बाजार में भी तगड़ी कमाई करवाने वाले हैं. ये दावा है ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities का. Money9 की इस वीड‍ियो में हम आपको बताएंगे क‍ि Swiggy और Zomato के शेयर में ब्रोकरेज फर्म ने क‍ितने अपसाइड की प्र‍िड‍िक्‍शन की है? फ‍िलहाल दोनों शेयरों की क्‍या स्‍थ‍िति है? और प‍िछले एक या 6 महीने में शेयरों की परफॉर्मेंस कैसी रही है?

Published - March 5, 2025, 01:44 IST

पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।