यात्रियों की सहूलियत के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाल ही में एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘राजमार्गयात्रा’ को लॉन्च किया है. इस ऐप पर यात्रियों को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मिलेगी. ‘राजमार्गयात्रा’ ऐप एक शिकायत निवारण सिस्टम के तौर पर भी काम करेगा जहां यात्री, हाइवे से जुड़ी शिकायतों को ऐप पर दर्ज कर पाएंगे.
‘राजमार्गयात्रा’ ऐप से जरिए यूजर्स रियल टाइम पर मौसम का हाल जान पाएंगे. यूजर्स को नेशनल हाइवेज पर बने नजदीकी टोल प्लाजा, पेट्रोल पंप, अस्पताल, होटल और दूसरी आवश्यक सेवाओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इस ऐप के यूजर जियो-टैग किए गए वीडियो या फोटो अटैच करके हाइवे से संबंधित मुद्दों की रिपोर्ट कर सकते हैं. NHAI ने बयान में कहा है कि पंजीकृत शिकायतों को टाइम पर निपटाया जाएगा.
राजमार्गयात्रा ऐप अलग-अलग बैंक पोर्टलों के साथ भी जुड़ा है. इससे किसी भी बैंक के यात्री आसानी से अपने FASTags को रिचार्ज कर सकते हैं. साथ ही वो मासिक पास भी ले सकते हैं. ऐप के जरिए यात्रियों को FASTag से जुड़ी दूसरी बैंकिंग सेवाएं भी मिलेंगी.
टोल की वसूली
फास्टैग (FASTag) के लागू होने के बाद से टोल कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. संसद में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में 48,028.19 करोड़ रुपए का टोल कलेक्शन हुआ था.
नितिन गडकरी के द्वारा संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 में फास्टैग लागू होने के बाद से टोल कलेक्शन फास्टैग के जरिए वसूला जा रहा है. 15-16 फरवरी 2021 से टोल प्लाजा के सभी लेन को फास्टैग लेन में बदल दिया गया है. मौजूदा समय में फास्टैग के जरिए 97.6 फीसद टोल की वसूली की जा रही है.