ऐसे अपडेट कराएं अपने बच्चे का आधार

बच्चों के Baal Aadhaar में तुरंत करें बायोमैट्रिक अपडेट, ये है आसान तरीका

ऐसे अपडेट कराएं अपने बच्चे का आधार

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 5 से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए आधार (Aaadhaar) कार्ड डाटा के साथ बायोमेट्रिक जानकारी को अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है. अगर आपके घर में भी कोई बच्चा है या किसी का बाल आधार है तो आइये जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस. बायोमेट्रिक डिटेल्स को अपडेट करना बिलकुल फ्री है.
आधार में बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करने से आधार नंबर में कोई बदलाव नहीं होता है. दरअसल, पांच साल से बड़े बच्चों की उंगलियों के निशान विकसित नहीं होते हैं. इसलिए इसमें बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करना जरुरी है.

ऐसे करें अपडेट

1. इसके लिए आप आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2.
अब आधार कार्डरजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
3.
अब यहां मांगी गई जानकारियों जैसेनाम, अभिभावक का नाम, मातापिता का फोन नंबर आदि को भरें.
4.
इसमें घर का एड्रेस, एरिया, राज्य जैसे डिटेल्स भी भरें और सबमिट करें.
5.
इसके बाद अपॉइंटमेंटऑप्शन पर क्लिक करें.
6.
इसके बाद, नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर चुनें और अपना समय तय करें.
7.
एनरोलमेंट सेंटर जाते हुए अपने साथ पहचान सर्टिफिकेशन, एड्रेस सर्टिफिकेशन, रिश्ते का प्रमाण, जन्म तिथि आदि साथ रखें.
8.
यहां डिटेल्स संशोधित होने के बाद आपको एक रिसिप्ट नंबर मिलेगा, जिससे आप इसे ट्रैक कर सकते हैं.
क्या है प्रक्रिया?
इसके लिए आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर के लिए समय तय करें.
केंद्र पर जाते समय अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र, पहचान के प्रमाण और एड्रेस प्रूफ के साथ सभी जरूरी अपडेट डॉक्यूमेंट साथ रखें.
बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करने के लिए मातापिता का आधार कार्ड भी साथ होना चाहिए.

Published - May 31, 2023, 09:30 IST