mAadhaar ऐप में जोड़ सकते हैं पांच आधार प्रोफाइल, जानें क्या है तरीका

mAadhaar ऐप की मदद से आधार को स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं. वहीं 5 लोगों की आधार प्रोफाइल ऐड कर सकते हैं. इसमें सेफ्टी पासकोड सेट करना जरूरी है.

You can add five aadhaar profiles in mAadhaar app, know how

mAadhaar ऐप में सेफ्टी पासकोड के साथ मिलती हैं ये सुविधा भी

mAadhaar ऐप में सेफ्टी पासकोड के साथ मिलती हैं ये सुविधा भी

हमारे देश में आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है न्यू बार्न बेबी से लेकर बुर्जुगों तक का आधार कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध है. वहीं UIDAI की ओर से आपको कुछ और सुविधा भी दी जाती हैं. इसमें एक सुविधा अपने ऐप में 5 आधार प्रोफाइल ऐड करने की है. जी हां अब आप mAadhaar ऐप की मदद से अपने आधार को स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं. इसी के साथ आप अपने अपने परिवार के पांच लोगों की प्रोफाइल को भी ऐड कर सकते हैं. हालांकि सेफ्टी के लिहाज से आपको इसमें चार अंकों का सेफ्टी पासकोड सेट करना जरूरी होता है. यह पासकोड आपको आधार से जुड़ी किसी भी सर्विस जैसे आधार लॉक/अनलॉक, बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक, वीआईडी जनरेटर, ईकेवाईसी के लिए जरूरी होता है.

ऐसे ऐड करें अपनी आधार  प्रोफाइल

अपने आधार कार्ड में अन्य प्रोफाइल जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर mAadhaar ऐप को डाउनलोड करना होगा. अब इसके बाद आपको ‘प्लस’ का आइकन दिखेगा जिसे आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद आप जो भी प्रोफाइल ऐप में ऐड करना चाहते हैं उनका आधार नंबर एंटर करें. आधार नंबर डालने के बाद जिस फैमिली मेंबर को आप ऐड करना चाहते हैं उनके मोबाइल पर एक OTP जाएगा. जिसे आपको एंटर करना होगा. OTP डालने के साथ ही आपके mAadhaar ऐप में उस वह प्रोफाइल ऐड हो जाएगी.

कैसे बनेगा चार डिजिट का पासकोड

mAadhaar ऐप में चार अंकों का पासकोड बनाने के लिए, यूजर को सबसे पहले mAadhaar पर अपनी भाषा को चुनना होगा. अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. ऐसा करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको एंटर करना होगा. इसके बाद आपको अपना पासकोर्ड बनाना होगा. जो चार अंकों का होगा जिसे आपको दो बार वैरिफाइड करना. इसके बाद ऐप से जुड़ी सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे. पासकोड mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है.

Published - September 29, 2021, 02:55 IST