हमारे देश में आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है न्यू बार्न बेबी से लेकर बुर्जुगों तक का आधार कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध है. वहीं UIDAI की ओर से आपको कुछ और सुविधा भी दी जाती हैं. इसमें एक सुविधा अपने ऐप में 5 आधार प्रोफाइल ऐड करने की है. जी हां अब आप mAadhaar ऐप की मदद से अपने आधार को स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं. इसी के साथ आप अपने अपने परिवार के पांच लोगों की प्रोफाइल को भी ऐड कर सकते हैं. हालांकि सेफ्टी के लिहाज से आपको इसमें चार अंकों का सेफ्टी पासकोड सेट करना जरूरी होता है. यह पासकोड आपको आधार से जुड़ी किसी भी सर्विस जैसे आधार लॉक/अनलॉक, बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक, वीआईडी जनरेटर, ईकेवाईसी के लिए जरूरी होता है.
अपने आधार कार्ड में अन्य प्रोफाइल जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर mAadhaar ऐप को डाउनलोड करना होगा. अब इसके बाद आपको ‘प्लस’ का आइकन दिखेगा जिसे आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद आप जो भी प्रोफाइल ऐप में ऐड करना चाहते हैं उनका आधार नंबर एंटर करें. आधार नंबर डालने के बाद जिस फैमिली मेंबर को आप ऐड करना चाहते हैं उनके मोबाइल पर एक OTP जाएगा. जिसे आपको एंटर करना होगा. OTP डालने के साथ ही आपके mAadhaar ऐप में उस वह प्रोफाइल ऐड हो जाएगी.
mAadhaar ऐप में चार अंकों का पासकोड बनाने के लिए, यूजर को सबसे पहले mAadhaar पर अपनी भाषा को चुनना होगा. अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. ऐसा करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको एंटर करना होगा. इसके बाद आपको अपना पासकोर्ड बनाना होगा. जो चार अंकों का होगा जिसे आपको दो बार वैरिफाइड करना. इसके बाद ऐप से जुड़ी सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे. पासकोड mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है.
You can add up to 5 #Aadhaar profiles in your #mAadhaar app. OTP for authentication is sent to the registered mobile number of the Aadhaar holder. Download and install the #NewmAadhaarApp from: https://t.co/62MEOf8J3P (Android) https://t.co/GkwPFzM9eq (iOS) pic.twitter.com/POBaurcreO
— Aadhaar (@UIDAI) September 27, 2021
Set a 4-digit passcode for your #mAadhaar app. This passcode will be required if you use any services related to the selected Aadhaar profile like Aadhaar Lock/Unlock, Biometric Lock/Unlock, etc. #mAadhaarApp is available at: https://t.co/62MEOf8J3P (Android) pic.twitter.com/XjbViux1UE
— Aadhaar (@UIDAI) September 28, 2021