योग दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, Yoga For Wellness है इस बार की थीम

Yoga Day: 7वें योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा है कि कोविड-19 के दौर में योग का उम्मीद बनकर उभरा है.

PM Modi, Modi on yoga, Yoga Day, International day for Yoga, Yoga For Wellness

आज विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day for Yoga) का आयोजन है. 7वें योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के नाम संबोधन में कहा है कि कोविड-19 के दौर में योग का उम्मीद बनकर उभरा है. मोदी ने कहा कि योग के फायदे को जन-जन तक पहुंचाना है और इस संकल्प से सभी को जोड़ना है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में भी योग दिवस पर उत्साह बिल्कुल भी कम नहीं हुआ. करोड़ों लोगों ने योग के प्रति उत्साह को और बढ़ाया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि योग ठीक होने की प्रक्रिया में बड़ी भूमिका निभाई है. मोदी ने कहा कि दुनियाभर में इसपर कई रिसर्च चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भले ही 2 साल से योग पर सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ है लेकिन इसे लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है.

मोदी ने कहा, “योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है. योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है”

साल 2014 में 170 देशों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शुरुआत की गई थी. आयुष मंत्री (Aayush Minister) ने कहा कि अभी इस दौर में पूरा विश्व कोविड-19 से लड़ाई में जुटा है. यही वजह है कि इस बार की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ (Yoga For Wellness) रखी गई है. मंत्रालय ने डिजिटल टूल लॉन्च किए हैं ताकि लोगों तक योग की जानकारी पहुंचाई जा सके.

मोदी ने कहा,  “योग में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाता है. योग से हमें ये अनुभव होता है कि हमारा आंतरिक सामर्थ्य इतना ज्यादा है कि दुनिया की कोई परेशानी हमें तोड़ नहीं सकती. ये हमें प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है. ”

स्कूल में बच्चों में योग अभ्यास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “अब स्कूलों में भी बच्चों से 10-15 मिनट योग-प्राणायाम कराया जा रहा है. ये बच्चों को बीमारी से लड़ने के लिए शारीरिक तौर पर तैयार करेगा.”

मोदी ने विश्वभर में योग की ख्याति पर जानकारी देते हुए कहा,  “जब भारत में युनाइटेड नेशन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा तो यही योजना थी विश्वभर में योग विज्ञान का प्रसार हो. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथम मिलकर एमयोग ऐप (mYoga App) के जरिए सामान्य योग प्रोटोकॉल के मुताबिक योग के वीडियो दुनिया के अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगी.  हेल्थकेयर में प्रिवेंटिव केयर में योग की अहम भूमिका है.”

आज से वैक्सीनेशन की कमान केंद्र के हाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो हफ्ते पहले दिए देश के नाम कोविड-19 के दौर के 9वें संबोधन में ऐलान किया था कि 21 जून से टीकाकरण की कमान राज्य सरकारों से वापस लेकर खुद केंद्र संभालेगा और राज्यों को 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.

आज से प्राइवेट सेंटर भी वैक्सीन पर आधिकतम 150 रुपये सर्विस चार्ज वसूल पाएंगी. जो लोग पैसे देकर टीका लगवाना चाहते हैं उनके लिए प्राइवेट सेंटर्स में टीकाकरण जारी रहेगा.

इसके अंतरगत हरियाणा में योग दिवस पर 2.5 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

Published - June 21, 2021, 06:44 IST