Subsidy on Electric Two-Wheeler: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का नया दौर शुरु होने जा रहा है. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के इरादे के साथ सरकार नीतियां बनाने लगी है, वहीं कंपनियां इस नए मोबिलिटी ट्रांसफोर्मेशन का हिस्सा बनने के लिए नए-नए वाहन लॉन्च कर रही है. Ola electric ने 15 अगस्त के दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric Scooter) को लॉन्च किया, ज़िसके बारे में काफी दिनों से चर्चा हो रही थी. महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ही, कर्णाटक, तेलंगाणा जैसे राज्यों ने इलेक्ट्रिक वाहनो को बढावा देने के लिए विभिन्न तरह की सब्सिडी का एलान किया है और उनके बीच तुलना की जाए तो आपको Ola का इलेक्ट्रिक टु-व्हीलर सबसे सस्ता गुजरात में मिलेगा, क्योंकि दूसरें राज्यों के मुकाबले गुजरात में सब्सिडी बेनिफिट ज़्यादा है.
गुजरात में मिलती है सबसे ज्यादा सब्सिडी
इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी देने के मामले में गुजरात सबसे ज्यादा 10,000 रुपये/kWh की सब्सिडी प्रदान कर रहा है. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर अधिकतम सब्सिडी 20,000 रुपये, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स के लिए 50,000 रुपये और इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख रुपये है. गुजरात में रजिस्ट्रेशन कोस्ट में छूट की भी घोषणा की है जो मुश्किल से कुछ सौ रुपये है. चार्जिंग के मोर्चे पर, जहां महाराष्ट्र अधिकतम 5 लाख रुपये की सब्सिडी दे रहा है, वहीं गुजरात सरकार अधिकतम 10 लाख रुपये की सब्सिडी दे रही है.
महाराष्ट्र में सब्सिडी
महाराष्ट्र सभी वाहन श्रेणियों के लिए प्रति kWh 5,000 रुपये का प्रोत्साहन प्रदान कर रहा है, साथ ही 31 दिसंबर से पहले खरीदने पर प्रति kWh 5,000 रूपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी प्रदान कर रहा है. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर अधिकतम सब्सिडी 10,000 रुपये, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स पर 30,000 रुपये, इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर्स पर 1,50,000 रुपये और इलेक्ट्रिक बसों पर 20 लाख रुपये है. यानि, अगर आप 3 kWh बैटरी वाला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीद रहे हैं, तो अधिकतम सब्सिडी 10,000 रूपये होगी. लेकिन, अगर आप इसे इस साल की 31 दिसंबर से पहले खरीदते हैं तो आपको 5,000/kWh का अर्ली बर्ड डिस्काउंट मिलता है. यदि आप पुराना पेट्रोल दुपहिया स्क्रैप करते हैं तो महारष्ट्र में आपको नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की खरीद पर 7,000 रुपये तक की सब्सिडी भी मिलेगी. महाराष्ट्र सरकार रोड टैक्स माफ किया है जो वाहन की लागत का 6 प्रतिशत हो सकता है.
दिल्ही में सब्सिडी
दिल्ली में आपको इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रोड टैक्स औऱ रजिस्ट्रेशन शुल्क पर 5,000-7,000 रुपये की छूट मिलती है. दिल्ली सरकार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर 5,000 रुपये/kWh सब्सिडी प्रदान करती है, जो अधिकतम 30,000 रुपये की सीमा के अधीन है. इसके अलावा थ्री व्हीलर्स वाहनों पर 30,000 रुपये तक और इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी है.
टैक्स में भी मिलती है छूट
वर्तमान में, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, बिहार, उत्तराखंड, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पंजाब नए खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 100 प्रतिशत रोड टैक्स छूट प्रदान करते हैं.
इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार का दमदार खिलाड़ी
Ola electric ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को अपना इलेक्ट्रिनक स्कूटर लॉन्च किया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड, दमदार बैटरी, रंगों की विविधता जैसी खूबियां इसे इलेक्ट्रििक स्कूटर बाजार की रेस का दमदार खिलाड़ी बना रही हैं. Ola S1 शून्य से 40 किमी तक की रफ्तार मात्र 3 सेकेंड में पकड़ता है. Ola Scooter S-1 Pro की मैक्सिमम स्पीड रेंज 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. Ola Scooter S-1 Pro सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक दौड़ेगा. ओला एस-1 स्कूटर 90 किमी का टॉप स्पीड रखता है और फुल चार्ज पर 121 किमी चलता है.
Ola electric स्कूटर की कीमत
Ola electric Scooter S-1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है और S-1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये होगी. दिल्ली में सब्सिडी के बाद S-1 85,099 रुपये और S-1 Pro 1,10,149 रुपये में मिलेगा. इसी तरह महाराष्ट्र में सब्सिडी के बाद यह क्रमश: 94,999 रुपये और 1, 24,999 रुपये मे मिलेगा.
वैसे तो ओला स्कूटर को घर में पूरी तरह चार्ज करने पर 6 घंटे लगेंगे, लेकिन ओला के चार्जिंग सेंटर पर हाइपर चार्जिंग पॉइंट से 50 फीसदी चार्जिंग महज 18 मिनट में हो जाएगी. इसमें अंडर सीट बूट स्पेस कैपेसिटी 50 लीटर की होगी, जो एक बार में दो हेलमेट रखने के लिए पर्याप्त है.