Byju's के लिए क्या आई राहत की खबर?

देश के सबसे मुल्यवान एजुकेशन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप बायजूस के लिए एक राहत की खबर आई है

Byju's के लिए क्या आई राहत की खबर?

Zee Ent का शेयर गुरुवार को करीब 4.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ..दरअसल Essel समूह के पूर्व चेयरमैन Subhash Chandra और उनके बेटे Punit Goenka की SEBI के अंतरिम ऑर्डर के खिलाफ की गई अपील पर SAT सुनवाई के लिए तैयार हो गया है पर इस मामले पर SAT ने सुनवाई को 19 जून यानी सोमवार तक टाल दिया है.और SEBI के अंतरिम ऑर्डर पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.EP नंबर 36 में हमने आपको बताया था कि 12 जून की शाम को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने एक अंतरिम ऑर्डर पारित किया है जिसमें SEBI ने सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका पर. किसी भी लिस्टेट कंपनी में मुख्य पदों पर. नियुक्ति की रोक लगा दी है. सेबी की ओर से की गई जांच के बाद आए ऑर्डर में कहा गया कि. जी एंटरटेनमेंट में मुख्य पदों पर रहते हुए. निजी फायदे के लिए. इन दोनों ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया. और पैसों की हेराफेरी की. SEBI ने अपने ऑर्डर में Zee Ent से हुई फंड्स की हेराफेरी को फ्लोचार्ट्स के जरिए काफी detailed तरीके से बताया है.इस फ्लोचार्ट के जरिए बताया गया है कि किस तरह कंपनी के फंड्स को ग्रुप से जुड़ी एन्टिटीज में divert किया गया जिसमें Subhash Chandra और Punit Goenka actively inolved थे

2. Microfinace कारोबार से जुड़ी कंपनी Spandana Sphoorty के शेयर में गुरुवार, 15 जून को 4.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली.शेयर ने इंट्राडे में 701 रुपए का निचला स्तर छुआ..और इस गिरावट के पीछे वजह है मीडिया रिपोर्ट्स. जिनके मुताबिक Spandana Sphoorty Financial के सबसे बड़े शेयरधारक Kedaara Capital की YES Bank के साथ मर्जर या अधिग्रहण यानी M&A के लिए बातचीत चल रही है..रिपोर्ट के मुताबिक Kedaara Capital ने कंपनी को बेचने की योजना को दोबारा नए सिरे से शुरू किया है जिसके चलते ये बातचीत की जा रही है. हालांकि Spandana Sphoorty ने इन रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया है.और अपनी बात को दोहराया है कि कंपनी का बोर्ड, प्रमोटर और कंपनी खुद Vision 2025 के तहत जारी बिजनेस प्लान को डिलिवर करने के लिए प्रतिबद्ध है.इस प्लान को बोर्ड ने जुलाई 2022 में मंजूरी दी थी और इसे पूरा करने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.करीब 18 महीने पहले Spandana के founder Padmaja Gangireddy ने आरोप लगाया था कि कंपनी को Axis Bank को बहुत सस्ते दाम पर बेचा जा रहा है जिसके बाद Kedaara Capital ने अपनी योजना को टाल दिया था

3. Civil construction कारोबार से जुड़ी कंपनी PNC Infra के शेयर में गुरुवार को पौने 7 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला.दिन के दौरान शेयर ने 339.95 की ऊंचाई को छुआ जोकि 352 रुपए की 52 हफ्ते की ऊंचाई के बेहद करीब है..यानी शेयर अपने 1 साल के उच्चतम स्तर के करीब कारोबार कर रहा है.शेयर में उछाल की वजह है PE firm KKR के साथ रोड एसेट्स को बेचने के लिए होने वाली संभावित डील.दरअसल KKR के roads Highways Infrastructure Trust की कंपनी के 12 रोड प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो खरीदने के लिए बातचीत चल रही है.ये सौदा 9,000 करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू में हो सकता है.जिसमें करीब 6900 करोड़ रुपए का कर्ज शामिल है..जबकि कंपनी का कुल मार्केट कैप ~8,500 करोड़ रुपए के आसपास है.इन प्रोजेक्ट्स में 11 hybrid annuity model यानी HAM roads हैं और एक build-operate-transfer यानी BOT रोड है जोकि Uttar Pradesh, Madhya Pradesh और Rajasthan में स्थित हैं..इस डील को लेकर 4 निवेशकों के साथ बातचीत चल रही थी औैर सौदा FY24 की तीसरी तिमाही के अंत तक पूरा हो सकता है.

4. Retail, brand licensing, distribution और sourcing company Cravatex के शेयर में गुरुवार, 15 जून को दिन के दौरान 20 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग गया था.इंट्राडे में शेयर ने 443 रुपए की ऊंचाई को छुआ..और शेयर करीब 17 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुआ.बीते 5 दिन में ये शेयर करीब 45 फीसदी का उछाल दर्ज कर चुका है.दरअसल दिग्गज निवेशक Ashish Chugh ने इस कंपनी के 15,000 शेयर खरीदे हैं जोकि कुल हिस्सेदारी के 0.58 फीसदी के बराबर है..इन शेयरों को ~326.71 रुपए प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा गया था.अकटूबर 2022 में footwear retail chain Metro Brands ने Cravatex Brands का 100 फीसदी हिस्सा खरीदा था.इस कंपनी का Italian sportswear brand FILA के साथ exclusive long-term license है..इसके अलावा इस कंपनी के पास sportwear brand Proline भी है और ये कुछ अन्य international brands को भी represent करती है.

तो ये थे कुछ दमदार एक्शन वाले शेयर .अब बात करते हैं Corporates से जुड़ी बड़ी खबरों की

Corporate News

1. Private investment firm Bain Capital की ओर से देश के तीसरे सबसे बड़े निजी बैंक Axis Bank में गुरुवार को ब्लॉक डील के जरिए अपनी हिस्सेदारी कम करने की खबरें हैं. कारोबार के शुरुआती कुछ मिनटों में ब्लॉक डील के जरिए Axis Bank के 1.89 करोड़ शेयरों का सौदा हुआ.इस ब्लॉक डील के बाद Axis Bank के शेयर में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली पर क्लोजिंग मामूली गिरावट यानी रिकवरी के साथ हुई.दरअसल Bain Capital की बुधवार की क्लोजिंग से हल्के डिस्काउंट पर 0.75% हिस्सा बेचने की योजना थी.इस ब्लॉक डील का ऑफर प्राइस 964 – 977.70 प्रति शेयर तय किया था जोकि बुधवार के 977.70 रुपए के क्लोजिंग भाव से 1.4% के डिस्काउंट पर था.इस डील की टर्म शीट के मुताबिक Bain Capital को अपने 2.25 करोड़ शेयर बेचने थे जिससे PE फर्म को ~2,163 – 2,188 करोड़ रुपए की रकम मिलती.आपको बता दें कि Bain Capital की एन्टिटी BC Asia Investments VII के पास 31 मार्च 2023 तक Axis Bank का 1.3% हिस्सा था.

2. यूरोप की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में से एक Zurich Insurance की Kotak Mahindra Bank की जनरल इंश्यरेंस कारोबार से जुड़ी सब्सिडियरी कंपनी Kotak General Insurance में 51% तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत चल रही है.रिपोर्ट के मुताबकि इन दोनों कंपनियों के बीच बातचीत शुरुआती दौर में है और माना जा रहा है कि Kotak General Insurance का वैल्यूएशन $80 करोड़ डॉलर के आस पास आंका जा रहा है.Zurich Insurance ने Kotak General Insurance में 49% यानी माइनोरिटी हिस्से और 51% या मैजोरिटी हिस्से में अपनी रूचि दिखाई है.रिपोर्ट के मुताबिक Kotak General Insurance में हिस्सा खरीद पर Zurich Insurance $40 करोड़ डॉलर खर्च करने को तैयार है.

3. Naveen Jindal के नेतृत्व वाली स्टील उत्पादक कंपनी Jindal Steel and Power ने बुधवार को अपनी मॉरिशस की सब्सिडियरी कंपनी JSPL (Mauritius) Ltd यानी JSPML की री-स्ट्रक्चरिंग योजना की घोषणा की है..इस री-स्ट्रक्चरिंग योजना के तहत JSPL की ओर से JSPML को दिए गए लोन की बकाया रकम ~₹7,776.51 करोड़ रुपए से कम हो जाएगी.स्थिति का जायजा लेते हुए JSPL ने निर्धारित किया है कि JSPML में कंपनी की ओर से किए गए निवेश को रिकवर करना छोटी अवधि में मुश्किल नजर आ रहा है.आपको बता दें JSPL ने JSPML में strategic निवेश कर रखा है और इस निवेश की गई रकम को JSPML की ओर से ग्लोबल mining assets में निवेश किया गया है.15 जून को JSPL का शेयर करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

4. रिपोर्ट के मुताबिक PNB, LIC, SBI और BoB की देश के आठवें सबसे बड़े म्यूचुअल फंड UTI AMC में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए औपचारिक बोलियां मंगवाने की मांग कर रहे हैं. UTI AMC में PNB, SBI, LIC और BoB की मिलाकर 45.16 फीसदी हिस्सेदारी है..Companynama के एपिसोड नंबर 53 में हमने आपको बताया था कि टाटा AMC की UTI AMC में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत अंतिम दौर में है. जिसके लिए इन चारों कंपनियों ने मर्चेंट बैंकर्स को भी नियुक्त कर लिया था .पर एक बड़े निवेशक की ओर से औपचारिक बिडिंग प्रक्रिया की मांग के चलते सौदा पूरा नहीं हो पाया था.इस सौदे की फाइनल वैल्यू के बारे में अंदाज लगाना मुश्किल है पर गुरुवार की क्लोजिंग के हिसाब से UTI AMC का कुल मार्केट कैप करीब ~8,700 करोड़ रुपए था और कंपनी के AUM ~2.39 लाख करोड़ रुपए के थे जोकि देश की MF industry के कुल AUM का 6% हिस्सा है.इस हिस्सा खरीद के लिए Tata Group फ्रेश बोली जमा कर सकता है.

5. मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स यानी MCA ने 2W बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Hero MotoCorp के खिलाफ जांच का आदेश दिया है.कंपनी के खिलाफ कथित कॉर्पोरेट गवर्नेंस के मामले में जांच का आदेश दिया गया है.दर्सल ये मामला फंड डायवर्जन से जुड़ा है जिसके चलते जांच शुरू करने के लिए कहा गया है .जनहित के तहत शुरू की गई यह जांच Hero MotoCorp से जुड़ी कुछ कंपनियों के असली स्वामित्व को लेकर होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प के अलावा मंत्रालय Salt Experiences and Management Private Limited यानी SEMPL की भी जांच करेगा.इस कंपनी के ऊपर हीरो मोटोकॉर्प से जुड़ी इकाई होने का संदेह है.

6. देश के सबसे मुल्यवान एजुकेशन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप बायजूस के लिए एक राहत की खबर आई है..दरअसल Byju’s को कर्ज देने वाले बैंकों ने कहा है. कि वो कंपनी के साथ कर्ज की री-स्ट्रक्चरिंग से जुड़े मामलों पर बातचीत के लिए तैयार हैं. लेकिन बैंकों की तरफ से यह साफ कर दिया गया है. कि हर बैंक कंपनी से अलग-अलग बात नहीं करेगा. बल्कि सभी बैंक एक साथ अपनी बात रखेंगे. बायजूस ने बैंकों से जो कर्ज लिया हुआ है. मई के दौरान उस कर्ज की किश्त चुकाने में कंपनी असफल रही थी. कर्ज की किश्त चुकाने में हुई चूक के बाद. बायजूस ने बैंकों के खिलाफ कोर्ट में केस भी किया था. अब बैंकों की तरफ से कहा गया है कि वे कंपनी के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.

7. दुनिया की सबसे बड़ी internet firm Google को लेकर दो खराब खबरें आई हैं..एक खबर विदेश से है और दूसरी घरेलू स्तर पर है.पहली खबर ये है कि यूरोपियन यूनियन में एंटीट्रस्ट और मोनोपॉली से जुड़े मामलों पर निर्देश देने वाले आयोग ने Google की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आयोग ने कहा है कि गूगल ने यूरोपियन यूनियन में. अपने ऐडटेक कारोबार में. कंपटीशन को खत्म करके. एंटीट्रस्ट नियमों का उल्लंघन किया है..आयोग ने कहा है कि गूगल जब अपने ऐडटेक कारोबार का हिस्सा बेचेगा. तभी कंपटीशन से जुड़ी समस्या का समाधान हो पाएगा. दूसरी खबर ये है कि भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग यानी CCI ने भी Android ecosystem में अपनी दबदबे की स्थिति का दुर्उपयोग करने के लिए. गूगल पर 1,337 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था.जिसे NCLAT ने बरकरार रखा था.पर CCI की ओर से दिए 10 में से 4 दिशानिर्देशों को खारिज कर दिया था..NCLAT के इसी फैसले को CCI ने अब SC में चुनौती दे दी है.

8. Mahindra & Mahindra और Ashok Leyland के प्रमोटर हिंदुजा समूह भी MG Motor India में मैजोरिटी हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में शामिल हो चुके हैं.JSW Group के मालिक सज्जन जिंदल पहले ही MG Motor India में 45-48 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए इच्छा जाहिर कर चुके हैं.जिसके बारे में हमने आपको CC के बीते एपिसोड में जानकारी दी थी .MG Motor India का वैल्युएशन करीब 8 हजार करोड़ रुपये आंका गया है.आपको बता दें कि MG Motor India चीन की कंपनी SAIC Motor की सहयोगी यानी सब्सिडियी कंपनी है, जिसका मुख्यालय शंघाई में है. घरेलू पैसेंजर व्हीकल मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी 1 फीसदी है.कंपनी ने भारतीय कंपनियों से EoI आमंत्रित किए हैं.हालांकि अभी तक बिडिंग के लिए ऑफर नहीं दिया गया है.

9. हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से सेबी लगातार अदानी समूह की कंपनियों पर नज़र बनाए हुए है.पर सितंबर 2020 के बाद से समूह की 6 लिस्टेड कंपनियों में विदेशी निवेशकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.ताजा जानकारी के मुताबिक अदानी समूह की इन कंपनियों में अदानी इंटरप्राइजेज, अदानी टोटल गैस, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी ग्रीन, अदानी पोर्ट और अदानी पावर शामिल हैं. मार्च 2023 में अदानी इंटरप्राइजेज में FPI की संख्या तीन गुना बढ़कर 410 हो गई है, जबकि सितंबर 2020 में यह आंकड़ा 133 था..सितंबर 2020 की तुलना में मार्च 2023 में अदानी टोटल गैस में विदेशी निवेशकों की संख्या 63 से बढ़कर 532 , अदानी ट्रांसमिशन में 62 से बढ़कर 431 और अदानी ग्रीन में 94 से बढ़कर 581 हो गई है.आपको बता दें कि सेबी अदानी समूह की ओर से विदेशी निवेशकों की ownership और मिनिमम शेयरहोल्डिंग के नियमों के उल्लंघन के आरोपों की जांच कर रहा है.

इसी के साथ Corporate Central के आज के एपिसोड को यहीं विराम देते हैं.वक्त है आपसे अलविदा कहने का ..लेकिन इससे पहले की शो को कत्म करें. चलते-चलते आपको बताते हैं शुक्रवार के बाजार पर कौनसे ऐसे अहम इवेन्ट्स और ट्रिगर्स हैं जो असर डाल सकते हैं

Triggers

15 जून के ग्लोबल ट्रिगर्स
ECB की पॉलिसी बैठक के फैसले का असर

15 जून के ग्लोबल ट्रिगर्स
US के रिटेल बिक्री, मई IIP के आंकड़ों का असर

16 जून के ट्रिगर्स
Moody’s के प्रतिनिधियों के साथ वित्त मंत्रालय की बैठक

16 जून के ट्रिगर्स
IKIO Lighting के IPO की लिस्टिंग होगी
IPO कुल 67.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था

16 जून के ट्रिगर्स
SpiceJet के खिलाफ NCLT में सुनवाई होगी
Wilmington की दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की याचिका

16 जून के ट्रिगर्स
FTSE इंडेक्स की री-स्ट्रक्चरिंग लागू होगी
Global Health, Piramal Pharma इंडेक्स में होंगे शामिल
Wipro, PNB का इंडेक्स में वेटेज बढ़ेगा

16 जून के ट्रिगर्स
PFC, Shriram Finance के डिविडेंड की एक्स डेट
Piramal Ent, HDFC Life के डिविडेंड की एक्स डेट

16 जून के ट्रिगर्स
Wipro के बायबैक की एक्स डेट, प्राइस ~445/sh

16 जून के ग्लोबल ट्रिगर्स
BoJ की पॉलिसी बैठक का फैसला आएगा

16 जून के ग्लोबल ट्रिगर्स
यूरोप के के CPI महंगाई के आंकड़े जारी होंगे

Published - June 16, 2023, 09:46 IST