1. बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक ने लोन किया महंगा. दोनों बैंकों ने चुनिंदा टेन्योर के लिए लोन की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी. दोनों बैंकों ने MCLR दरों को किया रिवाइज्ड. अब बैंक ग्राहकों को करना होगा अधिक EMI का भुगतान. नए ग्राहकों को ऊंची ब्याज दर पर मिलेगा लोन. बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक साल वाली MCLR में की 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी. एक साल वाली MCLR 8.60 फीसद से बढ़कर हुई 8.65 फीसद. केनरा बैंक की वन ईयर MCLR है 8.65 फीसद. होम, कार और पर्सनल लोन जैसे कंज्यूमर लोन की ब्याज दर इसी आधार पर होगी तय.
फ्री में आधार अपडेट करने का आखिरी दिन
2. 10 साल पुराने Aadhaar Card को फ्री में अपडेट कराने की है आज आखिरी तारीख. UIDAI ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराने का दिया है निर्देश. ऑनलाइन आधार को फ्री में 14 जून तक किया जा सकता है अपडेट. myAadhaar पोर्टल पर14 जून तक किया जा सकता है आधार को फ्री में अपडेट.. 15 जून से आधार अपडेट के लिए देना होगा 50 रुपए का शुल्क..
क्रेडिट कार्ड का बढ़ा इस्तेमाल
3. देश में तेजी से बढ़ रहा है क्रेडिट कार्ड से खर्च करने का चलन. शॉपिंग से लेकर हर जरूरत के लिए हो रहा है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल. पिछले एक साल में क्रेडिट कार्ड के उपयोग में आया 20 फीसद का उछाल. डेबिट कार्ड का इस्तेमाल 31 फीसद तक घटा. इस साल अप्रैल में क्रेडिट कार्ड से हुए करीब 25 करोड़ लेनदेन. डेबिट कार्ड से लेनदेन की संख्या है 22 करोड़. क्रेडिट कार्ड से अप्रैल महीने में खर्च किए गए 1.3 लाख करोड़ रुपए. डेबिट कार्ड से खुर्च हुए केवल 53,000 करोड़ रुपए.
बिपरजॉय हो सकता है विनाशकारी
4. साइक्लॉन बिपरजॉय से हो सकता है बड़ा नुकसान. IMD ने गुजरात के कच्छ और जामनगर के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की जताई संभावना. IMD ने बिपरजॉय को बताया विनाशकारी. साइक्लॉन 15 जून को कच्छ, द्वारका और जामनगर के तट पर करेगा लैंड. इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश. निचले इलाकों में आ सकती है बाढ़. पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ में भी हो सकती है भारी बारिश. 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं तूफानी हवाएं.
घर खरीदारों की परेशानी होगी खत्म
5. केंद्र सरकार ने देशभर में अटके पड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की बनाई योजना. परेशान घर खरीदारों की मदद करना चाहती है सरकार. मुद्दों को हल कर शीघ्र डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए देशभर में अटके पड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की पहचान का काम हुआ शुरू. हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर मिनिस्ट्री ने सभी राज्यों को दिया अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश.
घरेलू हवाई किराये में आई गिरावट
6. मांग घटने से घरेलू हवाई किराए में मौजूदा स्तर से ऊपर जाने की नहीं है संभावना.ऑनलाइन ट्रेवल एजेंट्स के मुताबिक पिछले सप्ताह से घरेलू हवाई किराये में वृद्धि पड़ी है धीमी. सितंबर में त्योहारी सीजन के वक्त मांग बढ़ने से किराये में फिर आ सकती है तेजी. गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के साथ फॉरवर्ड एयर टिकट बुकिंग में भी आई गिरावट. पिछले दो हफ्तों में फॉरवर्ड बुकिंग में आई 3 से 5 फीसद की गिरावट.
ओडिशा में बढ़ा महंगाई भत्ता
7. ओडिशा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया. राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में की 4 फीसद की बढ़ोतरी. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अब 38 फीसद की जगह मिलेगा 42 फीसद महंगाई भत्ता. जनवरी से मिलेगा महंगाई भत्ता. जून के वेतन के साथ किया जाएगा एरियर का भुगतान. राज्य के साढ़े सात लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होगा फायदा.
दालों की महंगाई पर सरकार की नजर
8. दालों की बढ़ती कीमतों और जमाखोरी पर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच आज होगी बैठक. केंद्र सरकार चने की दाल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के खाने में करना चाहती है शामिल. इसके प्रचार-प्रसार पर सरकार कर रही है ज्यादा फोकस. जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई और दालों की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार कर रही है सख्त कदम उठाने की तैयारी..
वाहनों की बिक्री टॉप गियर में
9. यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में साढ़े 13 फीसद बढ़ी. सियाम के मुताबिक मई में 3 लाख 34 हजार 247 कारों की हुई बिक्री. सबसे ज्यादा वृद्धि दो-पहिया वाहनों में की गई दर्ज. मई में बिके 14 लाख 71 हजार 550 दोपहिया वाहन. वाहन बिक्री आगे भी मजबूत बनी रहने की है उम्मीद.
SBI जारी करेगा मसाला बॉन्ड
10. भारतीय स्टेट बैंक चालू वित्त वर्ष में मसाला बॉन्ड से जुटाएगा 10 हजार करोड़ रुपए. विदेशी पूंजी बाजार में भारतीय रुपए में जारी किए जाने वाले बॉन्ड को कहते हैं मसाला बॉन्ड. इससे पहले अप्रैल में SBI विदेशी बॉन्ड से जुटा चुकी है 75 करोड़ डॉलर.बाजार से पूंजी जुटाने पर बैंक को सरकार की मदद की नहीं होगी जरूरत.
रिलायंस निप्पॉन देगी बोनस
11. रिलायंस निप्पॉन लाइफ ने की पॉलिसीधारकों को बोनस देने की घोषणा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पॉलिसीधारकों को मिलेगा 344 करोड़ रुपए का बोनस.कंपनी को वित्त वर्ष 2022-23 में हुआ 108 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ. बोनस से 5 लाख 69 हजार पॉलिसीधारकों को होगा लाभ.
नीलामी से पैसा जुटाएगा सेबी
12. सारदा ग्रुप के निवेशकों का पैसा मिलेगा जल्द वापस. सेबी 17 जुलाई को सारदा ग्रुप की 61 संपत्तियों की करेगा नीलामी. इन संपत्तियों की नीलामी का आरक्षित मूल्य है 26 करोड़ रुपए. सारदा ग्रुप ने निवेशकों से गैरकानूनी योजनाओं के जरिय जुटाया था पैसा. 14 जुलाई को अराइज भूमि डेवलपर्स की 11 संपत्तियों की किया जाएगा नीलाम. 43 करोड़ रुपए के आरक्षित मूल्य पर होगी नीलामी.
RBI ने लगाया जुर्माना
13. रिजर्व बैंक ने बिहार राज्य सहकारी बैंक पर लगाया 60 लाख रुपए का जुर्माना. नियामकीय प्रावधानों के उल्लंघन के कारण लगाया गया जुर्माना. बैंक संदिग्ध लेनदेन को चिह्नित करने वाले सॉफ्टवेयर लगाने और उनकी जानकारी देने में रहा था नाकाम. बैंक चारों क्रेडिट सूचना कंपनियों को आंकड़ों का ब्योरा देने और निदेशकों की एक उपभोक्ता सेवा समिति गठित करने में भी रहा है विफल.. रिजर्व बैंक ने नियामकीय अनुपालन में खामी के लिए मेघालय के जोवाई कोऑपरेटिव अर्बन बैंक पर भी लगाया छह लाख रुपए का जुर्माना.
गोल्ड ईटीएफ में बढ़ा निवेश
14. गोल्ड ETF में मई में हुआ 103 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश. अनिश्चितता के दौर में निवेशक सोने को मान रहे हैं निवेश का सुरक्षित विकल्प. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के मुताबिक, इससे पहले अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ में हुआ था 124 करोड़ रुपए का निवेश. मार्च में निवेशकों ने निकाले थे गोल्ड ईटीएफ से 266 करोड़ रुपए. मुनाफावसूली की वजह से मई में हुआ कम निवेश. मई में सोने की कीमत उच्चस्तर से नीचे आने से निवेशकों को मिला खरीदारी का मौका.