वाहनों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, ऑटो कंपनियों ने तेज़ की फेस्टिव सीजन की तैयारी

आंकड़ों के अनुसार बिक्री के मामले में जून और जुलाई का महीना कार निर्माताओं के लिए काफी अच्छा रहा है. दो महीनों में कंपनियों ने मजबूत ग्रोथ दर्ज की है.

Small Car, maruti suzuki, maruti alto, celerio, tata tiago, wagon r, datsun go, santro

ऑटोमोबाइल कंपनियों ने त्योहारी सीजन से पहले पूरे भारत में अपने डीलरशिप पर वाहनों को स्टॉक करना शुरू कर दिया है

ऑटोमोबाइल कंपनियों ने त्योहारी सीजन से पहले पूरे भारत में अपने डीलरशिप पर वाहनों को स्टॉक करना शुरू कर दिया है

राज्य सरकारों द्वारा लॉकडाउन नियम में ढील और कोविड -19 के घटते मामलों के बीच गाड़ियों की बिक्री (Car Sales) फिर से सामान्य होती दिखी है. देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों को उम्मीद है कि आगामी फेस्टिव सीजन में ग्राहक बड़ी संख्या में कार खरीदने के लिए बाजार में आ सकते हैं. इस साल करोना महामारी की दूसरी लहर कम होने के बाद नई कार खरीदने के लिए लोगों का उत्‍साह फिर से बढ़ता हुआ दिख रहा है. इसके चलते मारुति सुजुकी इंडिया, होंडा और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों को आगामी त्योहारी सीजन में मांग की और बेहतर होने की उमीद है. जून और जुलाई के महीने में गाड़ियों की बिक्री बढ़ती हुई देखकर ऑटोमोबाइल कंपनियां काफी उत्साहित हैं ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने त्योहारी सीजन से पहले पूरे भारत में अपने डीलरशिप पर वाहनों को स्टॉक करना शुरू कर दिया है.

फोर व्हीलर सेगमेंट

बिक्री के मामले में जून और जुलाई का महीना कार निर्माताओं के लिए अच्छा रहा है. इन दो महीनो में अधिकांश कंपनियों ने साल-दर-साल आधार पर मजबूत ग्रोथ दर्ज की है. आंकड़ों की माने तो मारुति सुजुकी ने कुल 1,33,273 कारों की बिक्री की है. जो जुलाई 2020 की तुलना में 36.8% अधिक है. स्विफ्ट, डिजायर और ब्रेज़ा मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रही हैं.

वहीं हुंडई ने 48,042 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 25.8% अधिक थी. क्रेटा, ग्रैंडी10 और आई20 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रहीं हैं. टाटा मोटर्स ने दो गुने से अधिक ग्रोथ दर्ज की और इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया. टाटा ने कुल 30,185 कारें बेचीं, जो जुलाई 2020 में बेची गई 15,012 कारों के दोगुने से भी अधिक हैं.

टू-व्हीलर्स सेगमेंट

बजाज ऑटो ने दोपहिया और कमर्शियल व्हीकल दोनों सेगमेंट में बिक्री में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. जुलाई में कुल 1,56,232 यूनिट की बिक्री के साथ दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर 2% की वृद्धि देखने को मिली. वहीं एक्सपोर्ट सेगमेंट में 103% की वृद्धि देखने को मिली. जुलाई 2020 में 86,082 यूनिट्स की तुलना में जुलाई 2021 में 1,74,337 यूनिट्स भारत से बाहर भेजी गईं. जो पिछले साल जुलाई की तुलना 39% अधिक है.

इस लिस्ट में दूसरा नाम TVS मोटर्स का. TVS ने जुलाई 2021 में बिक्री में कुल मिलाकर 10% की ग्रोथ दर्ज की है. इस जुलाई में, कंपनी ने 2,78,855 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल जुलाई में केवल 2,52,744 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी के द्वारा एक्सपोर्ट की गईं बाइकों में 65% का उछाल देखने को मिला.

वहीं हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई महीने की बिक्री में गिरावट देखी गई है. इस महीने कंपनी की कुल 4,54,308 यूनिट्स की सेल हुई .जो जुलाई 2020 में हुई सेल से 12.63% कम है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने 4,24,126 यूनिट्स मोटरबाइक और 30,272 यूनिट्स स्कूटर बेचे. हालांकि, कंपनी ने एक्सपोर्ट के सेगमेंट में 233% की ग्रोथ दर्ज की है. जुलाई में कंपनी ने 25,190 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल जुलाई में 7,563 यूनिट्स रहा था.

Published - August 3, 2021, 12:12 IST