सिक्किम ने ‘केटली’ को ‘राज्य मत्स्य’ घोषित किया

1992 में आईसीएआर-नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेज, लखनऊ ने केटली को लुप्तप्राय प्रजातियों की श्रेणी में शामिल किया था.

Sikkim Government, fish

मत्स्यपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने ‘केटली’ मछली को ‘राज्य मत्स्य’ घोषित किया है

मत्स्यपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने ‘केटली’ मछली को ‘राज्य मत्स्य’ घोषित किया है

सिक्किम सरकार (Sikkim Government) ने ‘कूपर मशीर’ नाम की मछली को ‘राज्य मत्स्य’ घोषित किया है. इस मछली को स्थानीय स्तर पर ‘केटली’ कहा जाता है. मत्स्यपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने ‘केटली’ मछली को ‘राज्य मत्स्य’ घोषित किया है जिससे कि इसके संरक्षण प्रयासों पर जोर दिया जा सके.

इस संबंध में मत्स्यपालन निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक सी एस राय ने कहा, ‘‘केटली पूरे सिक्किम में पाई जाती है, खासकर तीस्ता और रंगीत नदियों तथा इनकी सहायक नदियों में. 1992 में आईसीएआर-नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेज, लखनऊ ने केटली को लुप्तप्राय प्रजातियों की श्रेणी में शामिल किया था. 2014 में इंटरनेशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर ने भी इसे लुप्तप्राय प्रजातियों में श्रेणीबद्ध किया था.’’

Published - September 19, 2021, 04:31 IST