इलेक्ट्रिक बाइक के बाजार में फर्राटा भरने जा रही ये दिग्‍गज कंपनी, जानें इसका नाम

Royal Enfield: कंपनी अभी भारत में क्लासिक, बुलेट, हिमालयन, इंटरसेप्टर INT 650, कॉन्टिनेंटल GT 650 और मेटेओर 350 जैसे मॉडल बेचती आ रही है

Royal Enfield, eicher motors, electric bike, environment, bullet

रॉयल एनफील्ड की मूल कंपनी Eicher मोटर्स विभिन्न बाजारों में ग्राहकों के विभिन्न सेट को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक की एक पूरी रेंज पर काम कर रही है

रॉयल एनफील्ड की मूल कंपनी Eicher मोटर्स विभिन्न बाजारों में ग्राहकों के विभिन्न सेट को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक की एक पूरी रेंज पर काम कर रही है

Royal Enfield: ऑटो कंपनियों को इलेक्ट्रिक मार्केट में जबरदस्‍त संभावनाएं दिख रही हैं. एक के बाद एक कंपनी अपने मॉडल लांच कर रही हैं. अब इस कतार में दिग्‍गज कंपनी रॉयल एन्‍फील्‍ड का का भी नाम जुड़ने जा रहा है. कंपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. इसने युवाओं में हलचल बढ़ा दी है. रॉयल एनफील्ड की मूल कंपनी Eicher मोटर्स विभिन्न बाजारों में ग्राहकों के विभिन्न सेट को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक की एक पूरी रेंज पर काम कर रही है. रॉयल एनफील्ड अभी भारत में क्लासिक, बुलेट, हिमालयन, इंटरसेप्टर INT 650, कॉन्टिनेंटल GT 650 और मेटेओर 350 जैसे मॉडल बेचती आ रही है.

ये है कारण

कंपनी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने 2020-21 की सालाना रिपोर्ट में कहा, “ईवी सेगमेंट तेजी से दुनिया में गति प्रदान कर रहा है. भविष्य पर नजर रखते हुए, हम अपने भविष्य के ईवी उत्पादों को विकसित करने पर रणनीतिक रूप से काम कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि कंपनी के पास मजबूत ब्रांड और एक बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है, जिसकी मदद से कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में अपनी क्षमताओं का लाभ उठा सकती है.

हम ग्लोबल मार्किट के लिए प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों और सेवाओं की एक पूरी रेंज विकसित करने के लिए ग्राहकों की अपनी गहरी समझ के साथ इसका लाभ उठा रहे हैं.

लाल ने सालाना रिपोर्ट में आगे बताया कि Eicher मोटर्स का उद्देश्य एक व्यापक पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) दृष्टि विकसित करना है, जिसका विद्युतीकरण एक हिस्सा है.

कंपनी ने अपनी ऊर्जा खपत और वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम में सुधार किया है. कंपनी की 2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को वाटर पॉजिटिव सर्टिफाइड किया गया है, साथ ही कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी कॉम्पोनेन्ट को बढ़ाने पर भी काम कर रही है.

कंपनी जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्रवाई के लिए ग्लोबल कॉल के साथ अपनी रणनीतियों को अलाइन करने और कम कार्बन इकॉनमी की ओर संक्रमण के लिए ऑटोमोबाइल क्षेत्र का समर्थन करने की योजना बना रही है.

लाल ने यह भी कहा कि आयशर मोटर्स का लक्ष्य विश्वास बनाना और अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ-साथ इसकी पूरी प्रोडक्ट वैल्यू चेन पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ना है.

Published - July 26, 2021, 06:32 IST