आपके रिटायरमेंट फंड बर्बाद कर सकती हैं ये 5 वित्तीय गलतियां

Retirement Fund: यदि आप अपने रिटायरमेंट के बाद के समय को अच्छे से बिताना चाहते हैं तो इन गलतियों से बचना चाहिए.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 7, 2021, 11:27 IST
Your retirement life can be a lot of fun if you have already done this planning

रिटायरमेंट प्लानिंग में देरी करना सही नहीं है. कम उम्र में प्लानिंग से ज्यादा फायदा होता है. 25-35 की उम्र से रिटायरमेंट प्लानिंग की शुरुआत करनी चाहिए.

रिटायरमेंट प्लानिंग में देरी करना सही नहीं है. कम उम्र में प्लानिंग से ज्यादा फायदा होता है. 25-35 की उम्र से रिटायरमेंट प्लानिंग की शुरुआत करनी चाहिए.

किसी भी व्यक्ति की वित्तीय योजना में पर्याप्त रिटायरमेंट फंड तैयार करना शामिल होना चाहिए. पर्याप्त रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) तैयार होने के बाद आपको अपने वित्त को लेकर सावधान रखना चाहिए. यदि आप अपने रिटायरमेंट के बाद के समय को अच्छे से बिताना चाहते हैं तो इन गलतियों से बचना चाहिए.

पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस न होना

जब आप रिटायर हो जाते हैं तो आपकी कंपनी द्वारा दी गई हेल्थ बीमा खत्म हो जाती है. ऐसे में आपको व्यक्तिगत बीमा ऱखना चाहिए. और पहले से ही ये बीमा खरीद लेना चाहिए. Right Horizons के फाउंडर और सीईओ अनिल रिगो बताते हैं, “मेडिकल इमरजेंसी के लिए हेल्थ बीमा काफी महत्व रखता है. आप पूरी फैमिली के हेल्थ कवर खरीद सकते हैं.”

शेयर और सोने में फंड न रखना

बढ़ती जीवन प्रत्याशा के साथ, संभव है कि आप लंबा जीवन बिताएं. इस दौरान इन्फ्लेशन का जोखिम होता है. यदि आप शेयरों में निवेश नहीं करते हैं तो आपकी खरीद शक्ति कम हो सकती है. साथ ही सोने पर भी निवेश करना चाहिए. 10 फीसदी तक निवेश शेयर में करें और लगभग इतना ही सोने पर. Transcend Capital के डायरेक्टर कार्तिक झावेरी का कहना है, “शेयर पर निवेश को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. समय के साथ इसमें फायदा होता है.”

खर्च को ध्यान में न रखना

आपके कामकाजी जीवन के पूरा होने के बाद खर्च कम नहीं होता. ऐसे में आपको अपने खर्च और निवेश को ध्यान रखते हुए, प्लानिंग करना चाहिए. रिगो कहते हैं, “आपको अपना रिटायरमेंट प्लान अपने खर्च को देखते हुए तैयार करना चाहिए.”

नई उम्मीद को पूरा न कर पाना

कई लोग रिटायर होने के बाद एक अलग लाइफस्टाइल के बारे में सोचते हैं. हालांकि, कभी-कभी कुछ उम्मीद को पूरा करने की चाह के वजह से पर्याप्त रिटायरमेंट फंड पर दबाव पड़ता है. संभव है कि आप बड़ा बंगला लेना चाहते हों या फिर दुनिया की सैर करना चाहते हैं. किंतु आपका फंड इन्हें पूरा करने के लायक न हो.

दूसरों की जरूरतों पर खर्च करना

जब आपको रिटायरमेंट के वक्त बड़ी राशि प्राप्त होती है, तब कई बार आपके परिवार के सदस्य या कोई अन्य, आपसे पैसों की उम्मीद रखते हैं. किंतु, हो सकता है कि आपका फंड उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त न हो. ऐसे में सोच-विचार कर दूसरों को पैसा दें. यदि आपका फंड पर्याप्त नहीं है तो इनकार करना बेहतर होगा.

Published - September 7, 2021, 11:27 IST