अब सिर्फ बोलने से होगा भुगतान

यह सुविधा स्मार्टफोन और UPI की सुविधा देने वाले फीचर फोन दोनों में उपलब्ध होगी.

अब सिर्फ बोलने से होगा भुगतान

UPI से पेमेंट करना अब और भी सुविधाजनक होने वाला. यूजर्स अब जल्द ही बोलकर या सिर्फ फोन को टैप कर पेमेंट कर पाएंगे. RBI ने यूपीआई भुगतान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया है. आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस के जरिए आप बोलकर UPI से भुगतान कर पाएंगे. इसके अलावा RBI यूपीआई-लाइट में ऑफलाइन भुगतान में ‘नियर फील्ड कम्युनिकेशन’ (एनएफसी) तकनीक का उपयोग करने पर भी विचार कर रहा है. इससे आप अपने पास रखे फोन को टैप कर उसे UPI से भुगतान कर पाएंगे. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि यूपीआई पर संवादात्‍मक भुगतान यूजर्स को भुगतान करने के लिए एआई स‍िस्‍टम के साथ बातचीत में शामिल होने में सक्षम बनाएगा. उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय बैंक ने उपयोगकर्ताओ के लिए नई टेक्‍नोलॉजी प्रस्‍ताव‍ित की गई है.

RBI के गवर्नर नें डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी पॉलिसीज पर एक स्टेमेंट रिलीज किया है. इसमें कहा गया है कि कन्वरशेजनल पेमेंट की यह सुविधा स्मार्टफोन और UPI की सुविधा देने वाले फीचर फोन दोनों में उपलब्ध होगी. पहले इस सुविधा को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में शुरू किया जाएगा. बाद में चलकर यह सुविधा अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होंगी. NPCI को जल्द ही इस बारे में निर्देश भी जारी किए जाएंगे.

छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई-लाइट में ऑफलाइन भुगतान में ‘नियर फील्ड कम्युनिकेशन’ (एनएफसी) तकनीक का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव भी जारी किया है. इस फीचर से ऐसी जगह पर पेमेंट करना आसान होगा जहां इंटरनेट या टेलिकॉम कनेक्शन अच्छे नहीं है. नियर फील्ड कम्युनिकेशन से पेमेंट न सिर्फ तेज होगी बल्कि ट्रांजेक्शन भी कम से कम कैंसिल होंगी. NFC एक टेक्नोलॉजी है जिससे दो पास-पास रखी डिवाइस जैसे फोन और पेमेंट टर्मिनल को आपस में बात करना संभव करता है. इससे कॉन्टेक्टलेस पेमेंट की जाती है.

Published - August 10, 2023, 03:56 IST