Rakshabandhan Special: डाक विभाग और कुरियर कंपनियां दे रहीं ऑफर, आपके पास फटाफट पहुंचेगी राखी

Rakhi Offers 2021: राखी के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग वॉटर-प्रूफ लिफाफे, स्पेशल बॉक्स की सुविधा दे रहा है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 20, 2021, 12:41 IST
Rakshabandhan Special: post office and courier companies giving offers so you get your rakhi quickly

Image: Pixabay, कुरियर कंपनियों ने राखी और चॉकलेट के स्पेशल बॉक्स बनाए हैं और राखियों को कुरियर करने के लिए रविवार की छुट्टी के दिन भी काम चालू रखने का फैसला किया है.

Image: Pixabay, कुरियर कंपनियों ने राखी और चॉकलेट के स्पेशल बॉक्स बनाए हैं और राखियों को कुरियर करने के लिए रविवार की छुट्टी के दिन भी काम चालू रखने का फैसला किया है.

Rakhi Offers 2021: रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के अवसर पर डाक विभाग और कुरियर कंपनियों से लेकर बैंक और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने तमाम तरह के लाभ और ऑफर्स लॉन्च किए हैं. बहनों की राखियां, भाइयों तक फटाफट पहुंच सकें, इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग द्वारा विशेष सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं, वहीं कुरियर कंपनियों ने स्पेशल गिफ्ट बॉक्स तैयार किए है. SBI के ग्राहकों को गिफ्ट खरीदने पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं Amazon ने स्मार्टफोन के लिए सेल शुरू की है.

डाक विभाग के वॉटर-प्रूफ लिफाफे

भारतीय डाक विभाग ने राखियों के लिए वॉटर-प्रूफ लिफाफे तैयार किए हैं. बारिश में राखी खराब न हो जाए इसलिए स्पेशल प्लास्टिक लेमिनेटेड लिफाफे तैयार किए गए हैं. बाजार में ऐसे लिफाफे 10-15 रुपये तक की कीमत में मिलते हैं, वहीं डाकघर में 10 रुपये में मिल जाते हैं. इस विशेष लिफाफे पर 5 रुपए का साधारण डाक टिकट लगाकर 20 ग्राम तक की राखी कहीं भी भेजी जा सकती है.

केवल 5 रुपये में कहीं भी भेजें राखी

अहमदाबाद के नवरंगपुरा पोस्ट ऑफिस के सीनियर पोस्ट मास्टर अल्पेश शाह कहते हैं, “सिंपल पोस्ट से केवल 5 रुपये में भारत में कहीं भी राखी भेज सकते हैं. यदि रजिस्टर्ड पोस्ट है तो 20 ग्राम वजन के लिए 22 रुपये चुकाने होंगे और स्पीड पोस्ट के लिए 50 ग्राम तक की राखी केवल 41 रुपये में भेजी जा सकती है.”

शाह सभी बहनों से विनती करते हैं कि कवर पर राखी अवश्य लिखें और मोबाइल नंबर एवं पता ठीक तरह से लिखें, जिससे राखी पहुंचाने में आसानी होगी. शाह के मुताबिक, नवरंगपुरा पोस्ट ऑफिस में प्रति दिन 1,500 से अधिक और पूरे अमदावाद में 40-50 हजार राखियां आती हैं.

स्पेशल बॉक्स

डाकघर में राखियां और डाक मिक्स न हो जाए इसलिए राखी के लिए स्पेशल लेटर बॉक्स रखे गए हैं. पीले रंग की इन पेटियों में राखियां डालनी होंगी, जिससे डाक और राखी को अलग करने में डाक विभाग के समय की बर्बादी नहीं होगी और राखी समय पर पहुंच जाएगी.

कुरियर कंपनियों का ऑफर

कुरियर कंपनियां भी अलग-अलग तरह की सर्विस दे रही हैं. भारत में 3,000 स्थानों तक डिलिवरी सुविधा के लिए मुंबई की श्री मारुति कुरियर सर्विस ने राखी के साथ चॉकलेट पैक और सुव्यवस्थित डिलीवरी सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने विशेष राखी उपहार बॉक्स तैयार किए हैं, जिसमें राखी और चॉकलेट शामिल हैं. अहमदाबाद की नंदन कुरियर ने रविवार को छुट्टी के दिन भी राखियों की कुरियर सर्विस चालू रखने का निर्णय लिया है.

Published - August 20, 2021, 12:03 IST