कोरोना काल में लोग अपने घर जाने के लिए परेशान हैं. इस दौरान लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रेन और बस नहीं मिलने की आ रही है. जिससे उन्हें यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे (Railways) जल्द ही अतिरिक्त ट्रेनें चलाने जा रहा है. जिससे लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सके. रेलवे (Railways) ने गोरखपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, वाराणसी, गुवाहाटी, इलाहाबाद और बोकारो जैसे ज्यादा मांग वाले गंतव्यों (Destinations) के लिए अप्रैल और मई के बीच अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है.
रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने रविवार को बताया कि इस समय 70 प्रतिशत ट्रेन सेवाएं चालू हैं और मांग के अनुसार, रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. इस समय रेलवे की तरफ से औसतन रोजाना 1,514 ट्रेन और हर रोज 5,387 उपनगरीय सेवाएं (Suburban Services) चलाई जा रही हैं. रेलवे ने 28 विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं और 984 यात्री सेवाएं (Passenger Services) चलाई जा रही हैं.
शर्मा ने कहा, “कोरोना महामारी के दौरान भी ट्रेनों का चलाया जाना जारी रहेगा. हम मांग के अनुसार सेवाएं बढ़ा रहे हैं.” 330 अतिरिक्त ट्रेनों के 674 फेरे (trip) में से मध्य रेलवे 143 ट्रेन (377 यात्राएं), पश्चिम रेलवे 154 ट्रेन (212 यात्राएं), उत्तर रेलवे 27 ट्रेन (27 यात्राएं), पूर्व मध्य रेलवे दो ट्रेन (चार यात्राएं), उत्तर पूर्व रेलवे नौ ट्रेन (14 यात्राएं), उत्तर मध्य रेलवे एक ट्रेन (10 यात्राएं) और दक्षिण पश्चिम रेलवे तीन ट्रेन (30 यात्राएं) चला रहा है. इन 330 अतिरिक्त ट्रेनों में से 101 मुंबई क्षेत्र और 21 दिल्ली क्षेत्र से चलाई जा रही हैं.
शर्मा ने कहा, “कुल 330 ट्रेनों (674 फेरे) की योजना बनाई गई है. गोरखपुर, पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, वाराणसी, गुवाहाटी, मंडुआडीह, बरौनी, प्रयागराज, बोकारो, रांची, लखनऊ और कोलकाता जैसे ज्यादा मांग वाले गंतव्यों (Destinations) के लिए ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं.”
(भाषा इनपुट के साथ)