No plan to extend free ration, free ration scheme, NFSA, National food security act
अगर आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत मई-जून के लिए मुफ्त राशन का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपकी ये जरूरत पूरी होने वाली है. राज्यों ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से इस स्कीम के तहत अनाज उठाना शुरू कर दिया है. PMGKAY के तहत कोरोना महामारी के मद्देनजर मई और जून महीने में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा. इस स्कीम पर अमल होना शुरू हो गया है.
स्कीम के तहत गरीबों को मई और जून दोनों महीनों में प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त में मिलेगा.
केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के अंतर्गत 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. इसमें दो स्कीमों के लभार्थी शामिल हैं – अंत्योदय अन्न योजना (AAY) और प्रायोरिटी हाउसहोल्ड्स (PHH – प्राथमिकता वर्ग के परिवार).
इन दो स्कीमों के लाभार्थियों को उनके हर महीने के अनाज अलॉटमेंट के अतिरिक्त मुफ्त में हर महीने 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति चावल या गेहूं मुहैया कराई जा रही है.
मई-जून 2021 में PMGKAY स्कीम के लिए राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों को कोई रकम नहीं देनी होगी, पूरा खर्च केंद्र की ओर से होगा.
साथ ही अगर आप प्रवासी हैं और किसी और राज्य में हैं तो वन नेशन वन राशन कार्ड (एक देश एक राशन कार्ड) के तहत कार्ड को ट्रांसफर करवाकर स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. सरकार ने राज्यों को ये मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
PMGKAY: फूड कॉरपोरेशन की दी जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ने मई के एलोकेशन का पूरा अनाज ले लिया है – यानी इन राज्यों में आप रहते हैं और स्कीम के तहत कवर होते हैं तो आपको मुफ्त अनाज मिलना शुरू हो जाना चाहिए. वहीं लक्षद्वीप ने मई-जून दोनों महीनों का पूरा अलॉटमेंट FCI से उठा लिया है. इनके समेत कुल 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 3 मई तक मिलकर अबतक फूड कॉरपोरेशन से 5.88 लाख मेट्रिक टन अनाज लिया है जिसे आगे 80 करोड़ लाभार्थियों को दिया जाना है.
हालांकि पंजाब, मध्य प्रदेश, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी और चंडीगढ़ को जल्द से जल्द स्कीम के तहत FCI से अनाज उठाने के निर्देश दिए गए हैं.