प्रधानमंत्री ने खिलौना बाजार में संभावनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि अब देश के युवा इस क्षेत्र में भी आगे आ रहे हैं
PM Kisan 9th Instalment Live: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सोमवार को एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की नौवीं किस्त जारी कर दी हैं. पीएम किसान की इस किस्त के तहत 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे. पीएम किसान योजना के तहत मोदी सरकार एक वित्त वर्ष में किसानों के खातों में 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है.
किसानों को यह राशि तीन किस्तों में मिलती है. पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के खातों में ट्रांसफर होती है.
पीएम द्वारा PM Kisan Yojana की नौवीं किस्त जारी करने के बाद से ही लाभार्थी किसानों के खातों में 2,000 रुपये डलने शुरू हो गए हैं. योजना में रजिस्टर्ड किसान इस बात का ध्यान रखें की उनका योजना से लिंक्ड बैंक खाता चालू हो, जिससे पैसे ट्रांसफर हो सकें. पीएम ने इस कार्यक्रम में कुछ किसानों के साथ बातचीत भी की है.
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कहा, “अब से कुछ दिन बाद ही 15 अगस्त आने वाला है. इस बार देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ये महत्वपूर्ण पड़ाव हमारे लिए गौरव का तो है ही, ये नए संकल्पों, नए लक्ष्यों का भी अवसर है. इस अवसर पर हमें तय करना है कि आने वाले 25 वर्षों में हम भारत को कहां देखना चाहते हैं”
प्रधानमंत्री ने कहा, “देश जब आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, 2047 में तब भारत की स्थिति क्या होगी, ये तय करने में हमारी खेती, हमारे किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है. ये समय भारत की कृषि को एक ऐसी दिशा देने का है, जो नई चुनौतियों का सामना कर सके और नए अवसरों का लाभ उठा सके.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “सरकार ने खरीफ हो या रबी सीज़न, किसानों से MSP पर अब तक की सबसे बड़ी खरीद की है. इससे, धान किसानों के खाते में लगभग 1 लाख 70 हज़ार करोड़ रुपए और गेहूं किसानों के खाते में लगभग 85 हज़ार करोड़ रुपए डायरेक्ट पहुंचे हैं.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “कुछ साल पहले जब देश में दालों की बहुत कमी हो गई थी, तो मैंने देश के किसानों से दाल उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया था. मेरे उस आग्रह को देश के किसानों ने स्वीकार किया. परिणाम ये हुआ कि बीते 6 साल में देश में दाल के उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “इस मिशन के माध्यम से खाने के तेल से जुड़े इकोसिस्टम पर 11 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया जाएगा. सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उत्तम बीज से लेकर टेक्नॉलॉजी, हर सुविधा मिले.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “खाने के तेल में आत्मनिर्भरता के लिए अब राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम यानि NMEO-OP का संकल्प लिया गया है. आज जब देश भारत छोड़ो आंदोलन को याद कर रहा है, तो इस ऐतिहासिक दिन ये संकल्प हमें नई ऊर्जा से भर देता है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भारत कृषि निर्यात के मामले में पहली बार दुनिया के टॉप-10 देशों में पहुंचा है. कोरोना काल में देश ने कृषि निर्यात के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. आज जब भारत की पहचान एक बड़े कृषि निर्यातक देश की बन रही है तब हम खाद्य तेल की अपनी ज़रूरतों के लिए आयात पर निर्भर रहें, ये उचित नहीं है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “अब देश की कृषि नीतियों में इन छोटे किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. इसी भावना के साथ बीते सालों में छोटे किसानों को सुविधा और सुरक्षा देने का एक गंभीर प्रयास किया जा रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 1 लाख 60 करोड़ रुपए किसानों को दिए गए हैं.”
Over 11 crore farmers have already been benefited from #PMKisan scheme since its launch – Agriculture Minister @nstomar pic.twitter.com/IO2ZKA6Fml
— PIB India (@PIB_India) August 9, 2021
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम में कहा, “देश इस बात का गवाह है कि पीएम मोदी देश के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इस साल जब ओलंपिक होने वाले थे तो उससे पहले उन्होंने खिलाड़ियों और खिलाड़ियों से चर्चा की, उनका हौसला बढ़ाया.”
तोमर ने आगे कहा, “खिलाड़ियों के परिश्रम, समर्पण और प्रधानमंत्री जी के प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप भारत को ओलंपिक में अनेक पदक प्राप्त हुए हैं. ओलंपिक के इतिहास में ये भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.”
इस तरह जानें अपना स्टेटस
स्टेप 1. आपको सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
स्टेप 2. यहां दाहिने किनारे पर फार्मर्स कार्नर पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब जो पेज खुलेगा, उस पर बेनेफिशियरी स्टेटस का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 4. अब एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना आधार नंबर व मोबाइल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5. आधार या मोबाइल नंबर डालते ही आपको पता चल जाएगा कि आपको धनराशि मिली या नहीं.