PM Kisan स्कीम की आने वाली है 8वीं किस्त, चाहिए तो 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम

PM Kisan Samman Nidhi Yojana- पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा लेने वाले किसानों की संख्या अब करीब 11 करोड़ 69 लाख पहुंच चुकी है.

PM Kisan, pm kisan samman nidhi yojna, pension, farmers, registration

सुनिश्चित कर लें कि सेविंग अकाउंट की पासबुक पर IFSC कोड छपा हो. CSC के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

सुनिश्चित कर लें कि सेविंग अकाउंट की पासबुक पर IFSC कोड छपा हो. CSC के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं तो आखिरी मौका है. 31 मार्च रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है. ऐसे में अगर आवेदन नहीं कर पाते हैं तो मिलने वाले फायदे से चूक जाएंगे. इस बार रजिस्ट्रेशन कराने पर आपको 2000 रुपए मिलेंगे. अप्रैल के महीने में 8वीं किस्त आनी है. केंद्र सरकार साल में तीन बार इस स्कीम के तहत किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए ट्रांसफर करती है.

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा लेने वाले किसानों की संख्या अब करीब 11 करोड़ 69 लाख पहुंच चुकी है. इस स्कीम के जरिए मोदी सरकार किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये दो-दो हजार की तीन किस्तों में देती है. योजना शुरू होने से लेकर अब तक 7 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. अब 8वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेजे जाएंगे.

इन राज्यों के किसान ध्यान दें
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मेघालय और असम के किसानों का भी पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किश्त का फायदा मिलने जा रहा है. सरकार इन राज्यों के किसानों का आधार वेरिफिकेशन कर रही है. वेरिफिकेशन के दौरान जिन किसानों के आधार में गड़बड़ी पाई जाएगी, उन्हें फायदा नहीं मिलेगा. साथ ही ऐसे किसानों को आगे भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. इन राज्यों के किसानों का आधार वेरिफिकेशन के बाद सरकार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी और बिहार सहित अन्य राज्यों के किसानों का आधार वेरिफिकेशन करेगी.

आधार में कराएं करेक्शन
आधार में किसी प्रकार की गड़बड़ी है तो 31 मार्च तक ठीक करा लें. आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी को बैंक में जाकर ठीक करा सकते हैं.
– किसान अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर बैंक शाखा में जाना होगा.
– ध्यान रखें आप उसी बैंक और ब्रांच में जाएं, जिसका अकाउंट आपने योजना में दिया है.
– बैंक अकाउंट आधार से लिंक करने के लिए अप्लाई करना होगा.
– अधिकारी आपके खाते को आधार से लिंक कर देगा. इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

ऑनलाइन करेक्शन के लिए करें ये काम
– बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं.
– अगर आपका नेट बैंकिंग एक्टिव है तो अपना नेट बैंकिंग लॉग इन करें.
– इसके बाद इन्फार्मेशन एंड सर्विस का विकल्प में जाएं.
– आधार नंबर अपडेट का विकल्प दिखाई देगा. इसे क्लिक करें.
– लिंक करते वक्त ध्यान से 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें और सबमिट कर दें.
– आधार लिंक होने पर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा.

Published - March 30, 2021, 08:38 IST