Petrol Prices: शनिवार को तेल कीमतों में बढ़त के साथ फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंचा है. 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ ही मुंबई में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 100.19 रुपये देने होंगे और डीजल के लिए 92.17 रुपये प्रति लीटर.
दिल्ली की बात करें, तो यहां भी कीमतें में बढ़त के बाद पेट्रोल 93.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है. राजधानी में पेट्रोल के दाम शनिवार को 26 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं.
मुंबई ही नहीं, महाराष्ट्र के कई और शहरों में एक लीटर पेट्रोल के लिए अब आपको 100 रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे.
पेट्रोल का भाव औरंगाबाद में 101.43 रुपये प्रति लीटर है, कोल्हापुर में 100.32 रुपये प्रति लीटर, नासिक में 100.57 रुपये, नागपुर में पूरे 100 रुपये और ठाणे में 100.06 पैसे प्रति लीटर हो गया है.
गुरुवार को ही ठाणे में कीमतें 100 के पार चली गई थीं. महाराष्ट्र में ठाणे पेट्रोल की कीमत में सैकड़ा पार करने वाला पहला जिला था.
वहीं पुणे में पेट्रोल 99.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100.44 रुपये हो गई है, शनिवार को इसमें 27 पैसे की बढ़त रही. राज्य के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 104.65 रुपये देने होंगे जबकि डीजल के लिए 97.53 रुपये प्रति लीटर.
मध्य प्रदेश के इंदौर में भी 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 102.11 रुपये हो गई है. राज्य के भोपाल शहर में एक लीटर पेट्रोल का दाम 102.04 रुपये है.
बढ़ता बोझ – पेट्रोल की कीमत | |
शहर | प्रति लीटर |
मुंबई | Rs 100.19 |
दिल्ली | Rs 93.94 |
कोलकाता | Rs 93.97 |
चेन्नई | Rs 95.51 |
श्रीगंगानगर | Rs 104.65 |
भोपाल | Rs 102.04 |
जयपुर | Rs 100.44 |
पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के मुताबिक इनकी कीमतें तय होती हैं. फिलहाल, केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही इनपर टैक्स लगाते हैं. हर राज्य में वैल्यू एडेड टैक्स अलग होने की वजह से वहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. राजस्थान में सबसे ज्यादा VAT लगाया जाता है. वहीं, केंद्र सरकार फ्यूल पर एक्साइज ड्यूटी लगाती है.