Petrol-Diesel Price: आम लोगों को राहत, कीमतों में नहीं हुआ इजाफा

Petrol Diesel Price: मंगलवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल और डीजल 101.19 रुपये और 89.72 रुपये पर बेचा जा रहा है.

petrol, diesel, Petrol-Diesel price, petrol-diesel price today

विजयवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 110.35 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत क्रमश: 102.81 रुपये है

विजयवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 110.35 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत क्रमश: 102.81 रुपये है

कल की वृद्धि देखने के बाद आज 13 जुलाई यानि मंगलवार को Petrol और Diesel के रेट में कोई बदलाव नहीं किया. ऑटो फ्यूल की कीमतों ने सोमवार को रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था, पेट्रोल 28 पैसे महंगा हो गया, जबकि डीजल में देश भर में 17 पैसे की गिरावट देखी गई थी.

देश के सबसे बड़े फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल और डीजल 101.19 रुपये और 89.72 रुपये पर बेचा जा रहा है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत 107.20 रुपये और 97.29 रुपये है. सभी मेट्रो शहरों के मुकाबले मुंबई में फ्यूल की कीमतें सबसे अधिक हैं.

पेट्रोल में कल की वृद्धि के बाद, यह 10.50 रुपये तक बढ़ गया, जबकि डीजल में कटौती हुई कटौती के बाद 9.89 रुपये के बढ़त पे मौजूद है. 4 मई के बाद से जब चुनाव के बाद फ्यूल की दरें बढ़ने लगी थीं तबसे कीमतों में यह 39वीं बढ़ोतरी थी. यह पेट्रोल के लिए महीने की 7वीं बढ़ोतरी भी थी. जून में कीमतों में 16 बार बढ़ोतरी की गई थी.

सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं और ओएमसी अधिकारियों ने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में मजबूती जारी रही, तो कीमतें और बढ़ सकती हैं.

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत:

शहर का नाम

पेट्रोल रुपये/लीटर

डीजल रुपये/लीटर

 दिल्ली

 100.56

 89.62

मुंबई

 106.59

 97.18

कोलकाता

 100.62

 92.65

चेन्नई

 101.37

 94.15

बेंगलुरु

 103.94

 94.99

हैदराबाद 

 104.50

 97.68

भोपाल

 108.88

 98.40

पटना

 102.79

 95.14

लखनऊ

 97.67

 90.01

जयपुर

 107.37

 98.74

पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये से ऊपर:

राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, मणिपुर, लद्दाख, बिहार, पंजाब सहित लगभग 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये को पार कर चुकी हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में देश का सबसे महंगा petrol और diesel है, जिसमें पेट्रोल 111.87 रुपये और डीजल 102.87 रुपये है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जैसलमेर, जयपुर, बांसवाड़ा, रत्नागिरी, परभणी और औरंगाबाद भी कुछ ऐसे शहर हैं जहाँ ऑटो फ्यूल के दाम सबसे ज्यादा है.

टैक्स में अंतर के कारण कीमतें अलग अलग होती हैं:

लोकल टैक्स जैसे वैट(VAT) और माल ढुलाई शुल्क (frieghtcharges) के वजह से हर राज्य के  पेट्रोल और डीजल क दाम अलग अलग होते हैं. पेट्रोल के दामों में 60% और डीज़ल के दामों में 54% सेंट्रल और स्टेट टैक्स होता है. केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूलती है.  राजस्थान  और मध्य प्रदेश पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक VAT लगातें है.

Published - July 13, 2021, 11:31 IST