राजस्थान में 100 के पार हुआ पेट्रोल, लेकिन मेघालय ने सस्ता किया पेट्रोल-डीजल

Petrol Prices: राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल100.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. मध्य प्रदेश में भी ये 100 के करीब पहुंच गया है.

Fuel Pumps:

Pic Courtesy: Pixabay, ब्रिटेन की रिटेल इंडस्ट्री ने शुक्रवार को सरकार को चेतावनी दी कि अगर वह अगले 10 दिनों में ट्रक ड्राइवरों की भारी कमी को दूर करने के लिए कदम नहीं उठाती तो क्रिसमस पर इसका सीधा असर पड़ेगा. चीजें काफी ज्यादा महंगी हो सकती है.

Pic Courtesy: Pixabay, ब्रिटेन की रिटेल इंडस्ट्री ने शुक्रवार को सरकार को चेतावनी दी कि अगर वह अगले 10 दिनों में ट्रक ड्राइवरों की भारी कमी को दूर करने के लिए कदम नहीं उठाती तो क्रिसमस पर इसका सीधा असर पड़ेगा. चीजें काफी ज्यादा महंगी हो सकती है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं. फ्यूल की कीमतों में लगातार नौवें दिन तेजी के बाद देश में पेट्रोल (Petrol) की कीमत आज पहली बार 100 रुपये के पार चली गयी. राजस्थान में पेट्रोल ने शतक पूरा कर लिया जबकि मध्यप्रदेश में यह सैकड़ा लगाने के बेहद करीब पहुंच गया.

सरकारी तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies) की कीमत अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दाम में 17 फरवरी को 25-25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी. यह ईंधन की खुदरा कीमतों में लगातार नौवें दिन की तेजी है.

इसके बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल (Petrol) की दरें 100.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयीं. डीजल की कीमतें 92.13 रुपये प्रति लीटर हो गयीं.

हालांकि अधिक टैक्स आकर्षित करने वाले एडिटिव मिश्रित पेट्रोल महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई स्थानों पर पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है. यह पहला मौका है जब सामान्य पेट्रोल सौ के पार गया हो.

ईंधन की खुदरा कीमतें राज्य के हिसाब से अलग-अलग हैं. इसका कारण राज्यों के द्वारा लगाया जाने वाला मूल्यवर्धित कर (वैट) है. राजस्थान देश में पेट्रोल पर सबसे अधिक वैट वसूलने राज्य है.

17 फरवरी की कीमत बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) 89.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.95 रुपये प्रति लीटर हो गया. मुंबई में इनकी कीमतें क्रमश: 96 रुपये प्रति लीटर और 86.98 रुपये प्रति लीटर हो गयीं.

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं, जबकि राज्य सरकार ने पिछले महीने इनके ऊपर वैट में दो प्रतिशत की कटौती की थी.

मध्यप्रदेश के अन्नुपुर में पेट्रोल (Petrol) 99.90 रुपये तथा डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया,

श्रीगंगानगर में ब्रांडेड पेट्रोल 102.91 रुपये और ब्रांडेड डीजल 95.79 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. दिल्ली में इनकी कीमतें क्रमश: 92.37 रुपये और 83.24 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयीं.

पिछले नौ दिनों में पेट्रोल (Petrol) 2.59 रुपये और डीजल 2.82 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

मेघालय में सस्ता हुआ पेट्रोल

एक ओर देश के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की मार बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर मेघालय सरकार ने 16 फरवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 रुपये तक की कटौती की है. राज्य सरकार ने VAT घटाया है जिससे लोगों को ये राहत मिलेगी. मेघालय की राजधानी में पेट्रोल अब 91.26 रुपये से घटकर 85.86 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 86.23 रुपये से सस्ता होकर 79.13 रुपये हो गया है.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - February 17, 2021, 03:53 IST