हमारी इनकम बढ़ते के साथ ही हमारा लाइफस्टाइल भी बदल जाता है. इनकम बढ़ने के साथ ही खर्चें भी बढ़ जाते हैं. हम कई बार बिना सोचे समझे खरीदारी करते हैं. लेकिन, भविष्य की प्लानिंग करना भी उतना ही जरूरी है. अपने खर्चों और सेविंग को प्लान करके आप बिना अपनी जिंदगी पर असर डाले एक अच्छा अमाउंट बचा सकते हैं. आमतौर पर सभी अपने खर्चों की पेमेंट पहले करते हैं और उसके बाद जो बचता है उसे सेविंग के तौर पर रखते हैं. लेकिन, निवेश करना भी जरूरी है. इसलिए Money9 पर हम आपको ऐसी खबरों से रूबरू कराते हैं, जो आपके पैसे से जुड़ी होती हैं.
बात चाहे बचत की हो, खर्च की हो या फिर निवेश, क्या चुनौतियां होती हैं. कैसे अपने पैसों को मैनेज करना चाहिए. फाइनेंशियल इंडिया की पहल के जरिए हमारा यही मकसद है कि आपके पैसे को सही दिशा मिले. Money9 पर हमने शुरू की खास सीरीज पर्सनल फाइनेंस काउंटर. इसमें हम दिन की 5 आपके पैसे से जुड़ी खबरें बताते हैं. इन्हें पढ़कर आपको अपने पैसे या उससे जुड़े फाइनेंस को मैनेज करने में मदद मिलेगी.
पर्सनल फाइनेंस की 5 बड़ी खबरें
₹10 हजार के जुर्माने से बचना है तो अपना PAN कर लें अपडेट, 31 मार्च है आखिरी तारीख
सरकार ने पैन-आधार नंबर से लिंक (PAN-Aadhaar linking) कराने की डेडलाइन 31 मार्च, 2021 तय की है. अभी तक पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी करा लें. निष्क्रिय पैन इस्तेमाल करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 272B के तहत 10000 रुपए का जुर्माना लगता है.
नौकरीपेशा ध्यान दें! 5 गलतियां- जिनकी वजह से अटक सकता है आपका EPF क्लेम
कुछ खास परिस्थितियों में प्रोविडेंट फंड अकाउंट से पैसा निकाला जा सकता है. लेकिन, ये पैसा पूरा नहीं निकाला जा सकता. आपकी विड्रॉल लिमिट को हर बार EPFO मॉनिटर करता है. PF क्लेम करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर ध्यान नहीं दिया तो क्लेम रिजेक्ट हो सकता है.
Tax Benefits: होम लोन पर मिलते हैं टैक्स से जुड़े 4 बड़े फायदे, जानें कितनी मिलेगी छूट
होम लोन सस्ता है. घर खरीदारों के लिए अच्छा वक्त है. होम लोन के लिए कई फायदे हैं. होम लोन लेकर ना सिर्फ आप खुद के रहने के लिए घर खरीदते हैं, बल्कि आपको इनकम टैक्स बचाने में भी काफी मदद मिलती है.
4 दिन के लिए बैंक बंदः बार-बार हड़ताल से करोड़ों का होता है नुकसान
बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक यूनियन हड़ताल (Strike) पर जा रहे हैं. 15 और 16 मार्च को बैंकों को बंद रखने का ऐलान किया गया है. माना जा रहा है कि इस हड़ताल Strike में सरकारी और पुराने जमाने की निजी बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारी शामिल होंगे.
आम आदमी को बड़ा फायदा- अब IMPS से NPS अकाउंट में कर सकेंगे मनी ट्रांसफर
पेंशन स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) में निवेश करने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है. अब एनपीएस (NPS) खाते में IMPS के जरिए भी कंट्रीब्यूशन कर किया जा सकेगा.