मनी टाइम: क्रेडिट कार्ड से कर्ज भुगतान पर रोक

इरडा ने बीमा कंपनियों का बकाया कर्ज लौटाने के लिए क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.

मनी टाइम: क्रेडिट कार्ड से कर्ज भुगतान पर रोक

जीवन बीमा के लिए प्रीमियम राशि बढ़ना ग्राहकों के लिए बड़ी चिंता की बात है. जीवन बीमा को किफायती बनाए रखना एक प्रमुख मुद्दा बन गया है. हंसा रिसर्च के ताजा सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है. जीवन बीमा उत्पाद खरीदने के निर्णय में तीन बड़ी बाधाएं हैं. यह सर्वे 3300 पॉलिसीधारकों के बीच किया गया था. सर्वे में यह बात भी पता चली है कि कंपनी का ग्राहकों से संपर्क नहीं होने से लोग बीमा पॉलिसी से दूर हो रहे हैं.

समय से पहले कर्ज चुकाएगी अदानी पोर्ट

निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए अदानी समूह समय से पहले 13 करोड़ डॉलर का कर्ज चुकाएगा. अरबपति कारोबारी गौतम अदानी निवेशकों का भरोसा दोबारा हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदानी समूह के शेयरों में तेज गिरावट आई थी. अदानी पोर्ट एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने पिछले महीने 13 करोड़ डॉलर मूल्य के जुलाई, 2024 के बॉन्ड की पुनर्खरीद के लिए निविदा जारी की थी. कंपनी चार तिमाहियों में इतनी ही राशि के बॉन्ड खरीदेगी.

डॉलर के सामने कमजोर पड़ा रुपया

मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे की गिरावट के साथ 82.05 प्रति डॉलर पर आ गया. डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख से रुपए में यह गिरावट आई है. रुपया डॉलर के मुकाबले 81.84 पर खुला.. इस बीच डॉलर सूचकांक 0.10 फीसद बढ़कर 101.47 हो गया.

बिजनेस कैशबैक क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बिजनेस कैशबैक रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया है. यह कार्ड MSME ग्राहकों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगा. इस क्रेडिट कार्ड को NPCI के सहयोग से पेश किया गया है. बिजनेस कैशबैक रुपे क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को दो फीसद तक कैशबैक, 48 दिन तक ब्याज मुक्त कर्ज और तत्काल ऋण जैसे लाभों की पेशकश करेगा.. इतना ही नहीं इस कार्ड के साथ फायर इंश्‍योरेंस, धोखाधड़ी और सेंधमारी के लिए भी कवरेज मिलेगा..

सोने में आई जोरदार तेजी

दिल्‍ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 450 रुपए बढ़कर 61,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत 380 रुपए गिरकर 77,400 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. विदेशी बाजारों में सोना चमक बिखेरते हुए 2,024 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.. जबकि चांदी गिरावट के साथ 25.45 डॉलर प्रति औंस रह गई.

भारत की सॉवरेन रेटिंग घटी

रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग के आउटलुक को स्थिर रखते हुए BBB निगेटिव रेटिंग प्रदान की है. फिच रेटिंग्स ने कहा कि सॉवरेन रेटिंग के लिए मजबूत वृद्धि क्षमता एक महत्वपूर्ण कारक है. हालांकि, कमजोर सार्वजनिक वित्त एक चुनौती बना हुआ है.. फ‍िच ने भारत की रेटिंग को BBB निगेटिव पर रखा है, जो अगस्त 2006 के बाद सबसे कम निवेश ग्रेड रेटिंग है. फिच ने कहा कि भारत को महामारी के चलते मांग में कमी के साथ ही ऊंची महंगाई, ऊंची ब्‍याज दरों और कमजोर वैश्विक मांग का सामना करना पड़ रहा है.

क्रेडिट कार्ड से कर्ज भुगतान पर रोक

इरडा ने बीमा कंपनियों का बकाया कर्ज लौटाने के लिए क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने सभी जीवन बीमा कंपनियों से कहा है कि वे बीमा पॉलिसी गिरवी रखकर लिए गए कर्जों को चुकाने में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर फौरन रोक लगाएं. विशेषज्ञों का कहना है कि वित्तीय अनुशासन सबसे अहम है और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर्ज चुकाने से बचना चाहिए.. इसकी वजह यह है कि भुगतान में चूक होने या आंशिक भुगतान के मामले में, कार्ड जारी करने वाली कंपनियां भारी ब्याज वसूलती हैं.

भारत को करना होगा तेजी से काम

महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने राजस्थान में लिथियम का भंडार मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्‍होंने कहा कि देश में इस महत्वपूर्ण खनिज की शोधन क्षमता स्थापित करने के लिए तेजी से कदम उठाने चाहिए. रिफाइनिंग क्षमता के मामले में चीन के पास पहले से बढ़त है. इसलिए भारत को तेजी से काम करना होगा.. लीथियम का उपयोग मुख्य रूप से बैटरी बनाने में किया जाता है.. यह बैटरी विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में इस्तेमाल की जाती हैं.

RBI के पास है बड़ो सोने का भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक का गोल्‍ड रिजर्व इस साल मार्च के अंत में सालाना आधार पर 34 टन बढ़कर 794.64 टन पर पहुंच गया. बीते वर्ष मार्च अंत तक रिजर्व बैंक के पास 760.42 टन सोने का भंडार था. इसमें 11.08 टन का गोल्‍ड डिपोजिट शामिल है.. 437 टन सोना विदेशों में बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स में सुरक्षित रखा गया है. जबकि 301.10 टन सोना देश में रखा है.. मूल्य के हिसाब से कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी मार्च, 2023 में बढ़कर 7.81 फीसदी हो गई. जो सितंबर, 2022 में 7.06 फीसदी थी.

Linkedin में हुई फ‍िर छंटनी

Linkedin ने एक बार फ‍िर कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है. दूसरे दौर की छंटनी प्रक्रिया के तहत लिंक्डइन ने 716 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर किया है. Microsoft के स्वामित्व वाले प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने लगभग 3.5 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से बाहर किया है. कंपनी ने कहा कि वह अपनी चाइनीज जॉब एप्लीकेशन को भी बंद करने की तैयारी कर रही है.. इससे पहले लिंक्डइन ने फरवरी में अपने भर्ती विभाग में कर्मचारियों की छंटनी की थी..

जल्‍द शुरू होगी BSNL की 4G सेवा

BSNL ग्राहकों को जल्‍द से जल्‍द 4G सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए तेजी से काम कर रही है. संचार राज्यमंत्री देवु सिंह चौहान ने कहा कि 4G पर काम जारी है और सरकार जल्द-से-जल्द सेवाएं शुरू करने को लेकर गंभीर है. मंत्रियों के समूह ने देशभर में एक लाख 4G उपकरण लगाने को मंजूरी दे दी है.

मैनकाइंड ने किया मालामाल

मैनकाइंड फार्मा ने IPO में पैसा लगाने वालों को शानदार रिटर्न दिया है. शेयर बाजारों में अपने पहले दिन के कारोबार में मैनकाइंड फार्मा के शेयरों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. कंपनी का शेयर 1,080 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले 32 फीसद से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ. मैनकाइंड फार्मा का शेयर BSE पर 20.37 फीसद प्रीमियम पर 1,300 रुपए पर लिस्‍ट हुआ.NSE पर कंपनी का शेयर 32.40 फीसद बढ़कर 1430 रुपए पर बंद हुआ.

Published - May 10, 2023, 08:27 IST