धान का रकबा 400 लाख हेक्टेयर के पार, दलहन अभी भी पिछड़ा
पिछले साल की समान अवधि की तुलना में तुअर की बुआई करीब 6 फीसद पिछड़ी
देश में खरीफ फसल की बुआई खत्म होने के कगार पर है और अब खेती के आंकड़ों में बहुत ज्यादा फेरबदल होने की संभावना कम ही है. कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 8 सितंबर देशभर में धान की बुआई करीब 3 फीसद बढ़कर 403.41 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में धान की खेती 392.81 लाख हेक्टेयर में हुई थी. हालांकि खरीफ दलहन का रकबा अभी भी साढ़े 8 फीसद से ज्यादा पिछड़ा हुआ है. देशभर में अभी तक कुल 119.91 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 131.17 लाख हेक्टेयर था.
उड़द का रकबा 14 फीसद पिछड़ा
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक खरीफ की दलहनी फसलों में सबसे ज्यादा उड़द की खेती में गिरावट देखने को मिली है. 8 सितंबर तक उड़द का रकबा करीब 14 फीसद की गिरावट के साथ 31.89 लाख हेक्टेयर में दर्ज किया गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में उड़द की खेती 37.08 लाख हेक्टेयर में हुई थी. तुअर की जहां तक बात है तो उसकी खेती 42.92 लाख हेक्टेयर में हुई है जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 6 फीसद पिछड़ी हुई है. पिछले साल इस अवधि में तुअर का रकबा 45.61 लाख हेक्टेयर था.
सोयाबीन की बुआई 1 फीसद बढ़ी
आंकड़ों के मुताबिक तिलहन की बुआई करीब 1 फीसद की गिरावट के साथ 191.49 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बुआई 193.30 लाख हेक्टेयर में हुई थी. वहीं सोयाबीन का रकबा अभी तक 1 फीसद बढ़कर 125.40 लाख हेक्टेयर हो चुका है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 124.06 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुआई हुई थी. कपास की बुआई की बात करें तो 1.5 फीसद की गिरावट के साथ 125 लाख हेक्टेयर में कपास की खेती हो चुकी है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 126.87 लाख हेक्टेयर था.