कोरोना के मुश्किल दौर से निकलने की कोशिश में देश ने टीकाकरण के मोर्चे पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. एक दिन में एक करोड़ से अधिक लोगों को डोज लगाकर हमने अपना अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज किया है. कोविन पोर्टल पर मौजूद डेटा के मुताबिक, शुक्रवार को देश में वैक्सीन की 1,02,06,475 डोज लगाई गईं.
कोरोना ड्राइव ने तब से अधिक गति पकड़ी है, जब जून में केंद्र ने 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी नागरिकों को मुफ्त टीका मुहैया कराने का ऐलान किया था.
महामारी ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था का हर तरीके से इम्तिहान लिया है. जरूरी सामानों की किल्लत से उभरने के बीच तीसरी लहर का खतरा हमारे ऊपर मंडरा रहा है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने की रेस चल रही है.
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेशन में इस महीने सबसे अधिक टीके लगाए गए हैं. अगस्त में UP ने करीब 2.15 करोड़ डोज लगाई हैं. वहीं, मध्य प्रदेश ने 1.3 करोड़ और महाराष्ट्र ने लगभगल 1.1 करोड़ डोज लगाई हैं.
आंकड़ें बताते हैं कि देश की करीब 15 प्रतिशत 18+ आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. अक्टूबर के पहले सप्ताह से जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की ZyCoV-D वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू होने से टीकाकरण में और तेजी आने की उम्मीद है.
भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में एक दिन में एक करोड़ डोज लगाना सराहनीय है. मगर खतरा अभी टला नहीं है. हम किसी तरह की ढिलाई फिलहाल बरत नहीं सकते. नागरिकों, सरकारों और अधिकारियों को वैक्सीनेशन की इस गति को बरकरार रखना होगा.