NRI को आधार कार्ड बनवाने के लिए नहीं करना होगा 6 महीने इंतजार, UIDAI ने नियम में किया बदलाव

अब NRI को आधार कार्ड बनवाने के लिए 6 महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. भारत आने वाले NRI वैलिड पासपोर्ट के जरिए आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

aadhar-epf link, UMANG APP, OTP, INSURANCE, COVID

एएसके सप्ताह के सभी दिनों में खुले हैं और अब तक दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख से अधिक निवासियों को सेवा प्रदान कर चुके हैं

एएसके सप्ताह के सभी दिनों में खुले हैं और अब तक दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख से अधिक निवासियों को सेवा प्रदान कर चुके हैं

हमारे देश में आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. न्यू बॉर्न बेबी से लेकर नॉन रेजिडेंट इंडियन यानी (NRI) के लिए भी इसे बनवाने की सुविधा दी जाती है. हालांकि अभी तक NRI के लिए आधार कार्ड बनावाना थोड़ा मुश्किल होता था. इसे बनवाने में छह महीने तक का समय लग जाता था. दरअसल UIDAI ने NRI के आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने वाले नियमों में थोड़ा बदलाव किया है. इस बात की जानकारी UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है.

UIDAI ने इन नियमों में किया बदलाव

UIDAI ने NRI के आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने के नियमों में कुछ बदलाव किया है. अब किसी भी NRI को आधार कार्ड बनवाने के लिए छह महीने या 182 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. भारत आने वाले NRI अपने वैलिड पासपोर्ट के जरिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आधार कार्ड बनवाने के लिए NRI तरह से करें अप्लाई

जब भी आप आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार केंद्र पर जाएं तो पासपोर्ट ले जाना न भूलें. एनरोलमेंट फॉर्म भरते समय आपको ईमेल आईडी देनी जरूरी है. इस बात का ध्यान रखें कि NRI एनरोलमेंट के लिए डिक्लेरेशन अलग होता है फॉर्म जमा करते समय इस बात की जांच कर लें कि आपका एनरोलमेंट NRI के रूप में किया गया हो. इसके लिए आपको अपने पासपोर्ट की कॉपी लगानी होगी. साथ ही आपसे ओरिजनल पासपोर्ट भी जांच के लिए मांगा जा सकता है जिससे आपकी पहचान साबित हो सके. आप अपने पासपोर्ट को एड्रेस प्रूफ और बर्थ सर्टिफिकेट के रूप में चुन सकते हैं. सारी प्रोसेस पूरी करने के बाद एकनॉलेजमेंट स्लिप ले लें. इसके बाद आप अपने आधार का स्टेटस https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar पर चेक देख सकते हैं.

वित्त मंत्री ने दिया था नियम में बदलाव करने का प्रस्ताव

वित्त मंत्री ने 2020 में यह प्रस्ताव दिया था कि भारत आने वाले NRI को ज्यादा इंतजार किए बिना आधार कार्ड(Aadhaar Card) दिया जाना चाहिए. NRI के आधार कार्ड बनने में लगने वाले समय को हटा दिया जाना चाहिए.

Published - August 27, 2021, 04:27 IST