अब जोमैटो से मांगने पर ही मिलेंगे स्ट्रा, चम्‍मच और टिशू, जानें कंपनी ने क्यों उठाया ये कदम

जोमैटो आपको कटलरी, टिशू और स्ट्रा नहीं देगा. जरूरत पड़ने पर आप रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. कंपनी के CEO ने लोगों से 'Say no to cutlery' की अपील की है.

Zomato Share, Food delivery, Zomato, stellar market, new incentive, riders, cash collected, cash-on-delivery, food order,delivery partners, cash-in-hand,

जुलाई में जोमैटो के शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. बीएसई में यह शेयर 115 रुपए पर लिस्ट हुआ था, जो कि इसके इश्यू प्राइस से 51 फीसदी अधिक था.

जुलाई में जोमैटो के शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. बीएसई में यह शेयर 115 रुपए पर लिस्ट हुआ था, जो कि इसके इश्यू प्राइस से 51 फीसदी अधिक था.

दुनियाभर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर हर कोई परेशान है. हर देश अपने स्तर पर इसे कम करने की कोशिश कर रहा है. वहीं कई देसी-विदेशी कंपनियां भी इसे कम करने को लेकर कदम उठा रही हैं. ऐसा ही एक कदम फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की (Zomato) की तरफ से भी उठाया गया है. अब जोमैटो आपको कटलरी (cutlery), टिशू और स्ट्रा नहीं देगा. हालांकि जरूरत पड़ने पर आप इन चीजों के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.

दरअसल कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने आज ट्वीट कर लोगों से प्लास्टिक का उपयोग कम करने की अपील की है. ट्वीट कर उन्होंने कहा ‘Say no to cutlery’.  उन्होंने बताया कि जोमैटो ऐप पर कस्टमर्स को अपने ऑर्डर में कटलरी (cutlery) को मना करना होगा. अब हम ‘opt-out’ से ‘opt-in’ में बदलाव कर रहे हैं. ग्राहक रिक्वेस्ट डाल कर ही कटलरी, टिशू और स्ट्रा मंगवा सकते हैं. उन्हें खाने के साथ यह नहीं दिया जाएगा.

कंपनी ने हजारों ग्राहकों पर किया सर्वे

जोमैटो के CEO ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ये छोटी सी कोशिश हमें एक दिन में 5,000 किलो प्लास्टिक बचाने में मदद करेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने अपने हजारों ग्राहकों का सर्वे किया है. 90% ग्राहकों ने अपने ऑर्डर के साथ कटलरी को लेने से मना किया है. इसी कारण कंपनी ने ‘Say no to cutlery’ फीचर शुरू करने का फैसला किया है. CEO की मानें तो जोमैटो (Zomato) ने अपने सभी रेस्टोरेंट पार्टनर्स से पैकिंग में प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने को कहा है. दीपिंदर ने कहा कि कंपनी के इस कदम से हमारे रेस्टोरेंट पार्टनर को भी हर ऑर्डर पर कुछ रुपये बचाने में मदद मिलेगी.

ऑर्डर करने पर बिन मांगे पहुंची कटलरी तो हमें बताएं

इसी के साथ कंपनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, अगर आपके पास बिना रिक्वेस्ट के कटलरी पहुंचती है, तो इसका फीडबैक जरूर दें. जिससे हम अपने पार्टनर के साथ बात कर इसे रोक सकें.

Published - August 30, 2021, 08:39 IST