आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से या फिर टिकट काउंटर से ट्रेनों के बिजी रूट्स पर टिकट पाना बेहद मुश्किल होता है, क्योंकि ये टिकट यात्रा से 120 दिन पहले ही बुक हो चुके होते हैं. ट्रेनों का बुकिंग स्टेटेस वेटिंग (Waiting) में चला जाता है. ऐसे में लोगों के पास तत्काल टिकट लेने का ही ऑप्शन बचता है. तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले AC क्लास के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे बुक किए जा सकते हैं. तत्काल कोटे में टिकट सीमित होते हैं. यही कारण है कि एक गलती आपको कंफर्म टिकट दिलाने से रोक देती है. ऐसे में हम आपको तत्काल में कन्फर्म टिकट पाने के कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनको अमल में लाकर आप आसानी से टिकट पा सकते हैं.
IRCTC की साइट पर एक मास्टर लिस्ट होती है, जिसमें आप अपनी सारी जानकारी पहले से भर सकते हैं. इसका फायदा यह होता है कि आपको टिकट बुक करते समय ये सारी डिटेल नहीं भरना पड़ेगी. इससे आपका समय बचेगा.
कुछ ट्रेनों में तत्काल टिकटों की संख्या बेहद कम होती है और इनका टिकट सबसे पहले बुक हो जाता है. आपको भी कन्फर्म टिकट चाहिए तो ऐसी ट्रेन को चुने जिसमें तत्काल टिकटों का संख्या ज्यादा हो.
तत्काल कोटे में टिकट बुक करते समय यात्रियों को ओटीपी रहित पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे भी कन्फर्म टिकट पाना आसान हो जाता है. जैसे ई-वॉलेट, पेटीएम और UPI, इससे टिकट बुकिंग में देर नहीं होगी.
यह ध्यान रखें कि टिकट बुक करते समय आपके पास हाईस्पीड इंटरनेट हो, क्योंकि IRCTC वेबसाइट लोड होने में काफी वक्त लेती है. ऐसे में इंटरनेट स्पीड स्लो होने पर बुकिंग में कई बार एरर (Error) आ जाता है.जिससे टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट फेल हो सकता है और टिकट बुक नहीं हो पाता है इसलिए इंटरनेट का स्पीड अच्छी होनी चाहिए.
आपको लॉग इन करने में समय बर्बाद नहीं करना है. तत्काल कोटा खुलने से 1-2 मिनट पहले लॉग इन कर लें. स्टेशन कोड और बर्थ को भी पहले से ही चुन लें. इसके बाद तत्काल कोटा खुलते ही मास्टर लिस्ट से यात्रियों के नाम सेलेक्ट करके सीधे पेमेंट ऑप्शन पर चले जाएं.
टिकट बुकिंग की संभावना बढ़ाने के लिए एक ही आईडी से दो अलग-अलग ब्राउजर पर लॉग-इन करें. एक ब्राउजर काम नही करे तो दूसरे से ट्राई करें.
CAPTCHA भरते समय पूरी सावधानी बरतें और अपना पेमेंट मैथड भी सलेक्ट कर लें ताकि कोई गलती ना हो.
कंफर्म टिकट अपने हाथ में चाहने के आसान तरीकों में से एक है डेस्टिनेशन के लिए वैकल्पिक मार्ग लेना.
IRCTC कनेक्ट, कंफर्मटिकट कुछ ऐसे ऐप हैं, जहां से आप अपने डेस्टिनेशन तक के किफायती टिकट ढूंढ और बुक कर सकते हैं.