आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज, पीएम ने लांच की वेबसाइट 

Narendra Modi- 2022 में देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ से पूर्व आजादी की वर्षगांठ के अवसर पर आज से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की शुरुआत हो रही है.

Prime Minister Narendra Modi, pm modi, modi government, sana marine

Picture: PTI

Picture: PTI

2022 में देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा. लेकिन उससे 75 सप्ताह पूर्व देशभर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ से जुड़ी वेबसाइट लांच की. इस वेबसााइट india75.nic.in पर अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों की तस्वीरें और वीडियो अपलोड की जा सकती है. पीएम (Narendra Modi) ने वेबसाइट को अमृत महोत्सव के आगाज से जुड़े कार्यक्रम में लांच किया.

पीएम ने गांधी आश्रम में राष्ट्रपिता को अर्पित किए श्रद्धासुमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को गांधीजी के साबरमती आश्रम पहुंचे और आजादी की 75वीं वर्षगांठ से जुड़े अमृत महोत्सव के आगाज से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान पीएम (Narendra Modi) गांधी जी के आवास हृदय कुंज भी गए जहां उन्होंने महात्मा की तस्वीर को सूत की माला चढ़ाई. इसके बाद आगंतुक पुस्तिका में अपने अनुभव के लिखकर प्रकट किया.

आजादी के 75वीं वर्षगांठ के 75 सप्ताह पूर्व से आज शुरू
बता दें कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के 75 सप्ताह पूर्व से आज शुरू होने वाले अमृत महोत्सव को मनाने के लिए 239 सदस्यों की समिति बनाई गई है. इसमें देशभर के प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है। समिति की 8 मार्च को पहली बैठक हुई थी.

खास बात ये है कि आज दांडी यात्रा की वर्षगांठ है और आज ही के दिन 1930 में 12 मार्च के दिन ही शुरू हुई थी. इसका मकसद अंग्रेजों के नमक बनाने के एकाधिकार को खत्म करना था. दांडी यात्रा 29 दिन चली थी और इस दौरान गांधीजी के नेतृत्व में 390 किलोमीटर की यात्रा हुई.

दांडी मार्च जिसे नमक मार्च, दांडी सत्याग्रह के रूप में भी जाना जाता है जो सन् 1930 में महात्मा गांधी के द्वारा अंग्रेज सरकार के नमक के ऊपर कर लगाने के कानून के विरुद्ध किया गया सविनय कानून भंग कार्यक्रम था. गांधी जी समेत 78 लोगों द्वारा अहमदाबाद साबरमती आश्रम से समुद्रतटीय गांव दांडी तक पैदल यात्रा करके नमक विरोधी कानून का भंग किया गया था.

Published - March 12, 2021, 01:40 IST