ट्विटर को कड़ी टक्कर देगा मेटा का ये ऐप

इस नए ऐप के आने के बाद ट्विटर के मालिक एलन मस्क की मनमानी पर लगेगा अंकुश

ट्विटर को कड़ी टक्कर देगा मेटा का ये ऐप

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का वर्चस्व अब जल्द ही टूटने वाला है. इसके लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने मजबूत तैयारी कर ली है. मेटा पिछले कई महीनों से ट्विटर को टक्कर देने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है. इस बार में पिछले दिनों एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. इसमें बताया गया है कि मेटा जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है उसका कोड नेम प्रोजेक्ट-92 रखा गया है. इस ऐप के इंटरफेस को देखा जा सकता है जिसका नाम थ्रेड्स (Threads) है. यही ऐप ट्विटर (Twitter) का मुकाबला करेगा.

एक डेवलपर की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार थ्रेड्स ऐप का उपयोग करने के लिए यूजर को इंस्टाग्राम आईडी से लॉगइन करना होगा. इस ऐप की खूबियां ट्विटर से काफी मिलती जुलती हैं. इस नई ऐप में ट्विटर की तरह फॉलोअर की सूची दिखाई देगी. इस ऐप में खाताधारक ट्विटर की तरह अपने विचार व्यक्त कर सकता है, दूसरों की पोस्ट पर जवाब दे सकता है. साथ ही इसमें लाइक, शेयर और रिपोस्ट की भी सुविधा मिलेगी.

ट्विटर की मनमानी पर अंकुश
जानकारों का मानना है कि थ्रेड्स ऐप के आने से ट्विटर के मालिक एलन मस्क की मनमानी पर अंकुश लगेगा. मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है वह इसके यूजर पर तरह-तरह की बंदिशें लगा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब अगर आपको किसी ट्वीट को देखना है तो पहले इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद साइन करने के बाद ही आप किसी ट्वीट को देख पाएंगे. अभी तक किसी यूजर का प्रोफाइल या ट्वीट देखने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती थी. इसके अलावा अब एक दिन में आप कितने ट्वीट्स पढ़ सकते हैं, इस पर भी लिमिट लगाई गई है. अब एक वेरिफाइड ट्विटर यूजर एक दिन केवल 6000 पोस्ट देख सकता जबकि सामान्य यूजर के लिए यह सीमा 600 ट्वीट की है. एक रिपोर्ट के अऩुसार ट्विटर के दुनिया भर में 36.8 करोड़ एक्टिव यूजर हैं जिनमें 2.7 करोड़ भारतीय हैं.

Published - July 3, 2023, 09:04 IST