सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक चार और किस्तें जारी की जाएंगी. इस स्कीम की सातवीं किस्त 25 अक्टूबर से खुल गयी है , जो 29 अक्टूबर तक खुली रहेगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में भारतीय रिजर्व बैंक सोने के बाजार मूल्य पर आधारित बॉन्ड जारी करता है. आरबीआई सरकार की ओर से ये गोल्ड बॉन्ड जारी करता है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की सातवीं किस्त की कीमत 4761 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. सरकार की इस गोल्ड बॉन्ड योजना को बड़ी सफलता मिली है. सरकार ने 2015 में योजना के लॉन्च होने के बाद से 32,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. व्यक्तिगत रूप से, हिंदू अविभाजित परिवार, ट्रस्ट, विश्वविद्यालय और चैरिटी संस्थान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में भाग ले सकते हैं.
एसजीबी सोने में निवेश करने का एक शानदार तरीका है. इसमें निवेशक भंडारण की लागत या सोने के आभूषणों के मामले में अतिरिक्त लागतों से बच जाता है. एसजीबी निवेशकों को कर बचत लाभ के साथ-साथ नियमित ब्याज भुगतान भी प्रदान करता है. SGBs में निवेश ने सरकार को अपना घाटा कम करने में मदद की है.
सोने की कीमतों में लगातार दो हफ्ते से तेजी आई है. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और अमेरिकी डॉलर पर इसके प्रभाव के बावजूद सोने की कीमतों में मजबूती आई है. वित्त विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में सोने की कीमतों का नेतृत्व यूएस-चीन व्यापार वार्ता, चीन में नए कोविड-19 मॉडल और कॉर्पोरेट गतिविधि पर इसके प्रभाव व केंद्रीय बैंकों की तरलता और दर वृद्धि नीतियां करेंगी.